Buy Stocks: बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी गुरुवार को फाइनेंस, IT और मेटल सेक्टर के बढ़िया परफॉर्म के चलते अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए. दशहरे की छुट्टी के चलते शुक्रवार को मार्केट बंद था. हफ्ते के पहले दिन दशहरे के बाद शेयर मार्केट में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. सोमवार को शेयर मार्केट ने एक नया हाई बनाया. सेंसेक्स पहली बार 61800 के पार गया. ट्रेडर्स काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं क्योंकि विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था जोरदार वापसी कर रही है, डोमेस्टिक कंजम्पशन बढ़ रहा है और इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन पूर्व-कोविड स्तर पर है. यहां उन टॉप शेयरों की लिस्ट दी गई है जिन पर इस हफ्ते नजर रखी जा सकती है.
डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने 5G मिलीमीटर वेव्स स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग शुरू दी है. ये भारत से एक्सपोर्ट किए जाने वाले सेगमेंट में डिवाइस का पहला सेट होगा.
कंपनी ने एक मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट सेट की है जिसकी सालाना क्षमता 7 मिलियन 5G मिलीमीटर (मिमी) फोन की है साथ ही नोएडा में एक और फैक्ट्री का सेटअप कर रही है जिसकी सालाना क्षमता 30 मिलियन स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग की है.
बैंक ऑफ इंडिया ने होम और व्हीकल लोन पर ब्याज दरों में क्रमश: 35 बेसिस प्वाइंट और 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. इस कटौती के साथ, होम लोन पर ब्याज दर पहले 6.85 प्रतिशत के मुकाबले 6.50 प्रतिशत और व्हीकल लोन पर 7.35 प्रतिशत के मुकाबले 6.85 प्रतिशत से शुरू होती है.
यह विशेष दर, 18 अक्टूबर, 2021 से 31 दिसंबर, 2021 तक प्रभावी है, ये दर नए लोन के लिए आवेदन करने वाले ग्राहकों और लोन ट्रांसफर की मांग करने वालों के लिए भी उपलब्ध है.
डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने इंजेक्शन के लिए कारमस्टाइन लॉन्च किया है, जो U.S. फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (यूएसएफडीए) द्वारा अप्रूव BiCNU (इंजेक्शन के लिए कारमस्टाइन) के इक्विवेलेंट एक थेराप्यूटिक जेनेरिक वर्जन है.
IQVIA हेल्थ के अनुसार, अगस्त 2021 में समाप्त होने वाले बारह महीनों के लिए BiCNU ब्रांड और जेनेरिक मार्केट में लगभग 19.4 मिलियन डॉलर की बिक्री हुई थी.
कोटक महिंद्रा बैंक (KMBL) माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज मिनिस्ट्री, भारत सरकार और नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन द्वारा समर्थित अपनी इंडिया एक्सपोर्ट्स 2021 इनीशिएटिव के लिए एक नॉन-प्रॉफिटेबल ऑर्गनाइजेशन इंडिया SME फोरम के साथ पार्टनरशिप कर रहा है.
इस पहल का उद्देश्य एक्सपोर्ट और ट्रेड फाइनेंस सॉल्यूशन के जरिए MSME को सपोर्ट करना है. KMBL इंडिया एक्सपोर्ट्स इनिशिएटिव के तहत रजिस्टर्ड सभी एक्सपोर्टर्स को बिजनेस बैंकिंग सॉल्यूशन ऑफर कर रहा है.
रेन इंडस्ट्रीज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी – रेन सीमेंट्स ने 15 अक्टूबर, 2021 को यूनिट- II, कुरनूल जिला, आंध्र प्रदेश में सीमेंट मिल का अपग्रेडेशन पूरा कर लिया है.
सीमेंट मिल के अपग्रेडेशन के चलते, सीमेंट पीसने की क्षमता 2.033 मिलियन टन से बढ़कर 2.795 मिलियन टन सालाना हो गई है.
लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने L&T एडुटेक लॉन्च किया. ये एप्लीकेशन बेस्ड एक नया लर्निंग प्लेटफॉर्म है. कंपनी ने कहा L&T एडुटेक इंडस्ट्री की जरूरत के हिसाब से टैलेंट तैयार करने में मदद करेगा.
कंपनी ने कहा L&T एडुटेक का लक्ष्य L&T के कारोबार को भविष्य में सुरक्षित करना और युवा इंजीनियरों की क्षमता और उद्योग की अपेक्षाओं के बीच के मौजूदा अंतर को कम करना है.