BSE के स्पष्टीकरण ने रोकी मिड, स्मॉलकैप में तेज गिरावट, फ्लैट बंद हुए मार्केट

टाटा स्टील करीब 3.86 फीसदी चढ़कर बंद हुआ. ये सेंसेक्स में सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेयर रहा. इसके बाद NTPC, पावरग्रिड, RIL और बजाज फिनसर्व का नंबर रहा.

Sensex may soon touch a big figure of 66,666, investors will become rich

किसी भी तरह से देखा जाए तो यह खुदरा निवेशकों का खराब प्रदर्शन नहीं है

किसी भी तरह से देखा जाए तो यह खुदरा निवेशकों का खराब प्रदर्शन नहीं है

Stock Market News Today: भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बुधवार को फ्लैट बंद हुए. हालांकि, दिन के कारोबार के दौरान भारी उतार-चढ़ाव दिखाई दिया. सेंसेक्स 28.73 अंक या 0.05 फीसदी गिरकर 54,525.93 अंक पर बंद हुआ. दूसरी ओर, निफ्टी 2.15 अंक या 0.01 फीसदी चढ़कर 16,282.25 अंक पर रुका.

टाटा स्टील करीब 3.86 फीसदी चढ़कर बंद हुआ. ये सेंसेक्स में सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेयर रहा. इसके बाद NTPC, पावरग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फिनसर्व का नंबर रहा.

दूसरी ओर, कोटक बैंक, बजाज ऑटो, सन फार्मा और ICICI बैंक गिरावट का शिकार हुए.

छोटे शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव को रोकने के लिए BSE के उठाए गए कदमों ने गुजरे कुछ कारोबारी सत्रों में स्मॉल और मिडकैप स्टॉक्स में तेज गिरावट पैदा की है. हालांकि, एक्सचेंज के इस बाबत तस्वीर साफ करने कि उसकी पाबंदी केवल पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) तक ही सीमित है, निवेशकों को कुछ राहत मिली.

BSE ने स्पष्ट किया है कि नए सर्विलांस उपायों कोकेवल 10 रुपये या उससे ऊपर की सिक्योरिटीज और 1,000 करोड़ रुपये से कम के मार्केट कैप वाली कंपनियों पर लागू किया जाएगा. एक्सचेंज ने ये भी कहा है कि उसका फ्रेमवर्क BSE एक्सक्लूसिव सिक्योरिटीज पर लागू होगा जिनमें X, XT, Z, ZP, ZY, Y ग्रुप्स में आने वाली सिक्योरिटीज शामिल हैं.

दूसरी ओर, टाटा स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भारी खरीदारी ने मार्केट को गिरने से रोक लिया.

एशियाई शेयरों में शांघाई स्टॉक एक्सचेंज, हांगकांग और टोक्यो में तेजी रही. दूसरी ओर, सियोल गिरकर बंद हुआ. यूरोप में शेयर बाजार चढ़कर कारोबार कर रहे थे.

Published - August 11, 2021, 06:06 IST