टी+1 सेटलमेंट पर अब ब्रोकर्स ने जताई चिंता, SEBI को लिखी चिट्ठी

Brokers: ANMI ने पत्र में कहा कि इस कदम से ब्रोकर्स के लिए वर्किंग कैपिटल की आवश्यकता बढ़ेगी और सिस्टम पर काम का बोझ बढ़ेगा.

brokers

ANMI ने कहा, 'कैपिटल मार्केट वाले बैंकों और डीपी को अपने काम के घंटे बढ़ाने की आवश्यकता होगी, ताकि ग्राहक 'टी' डे पर ही फंड और सिक्योरिटीज को स्थानांतरित कर सकें. बहुत सारे ग्राहक हैं जिनका ट्रेडिंग अकाउंट और डीपी अकाउंट अलग-अलग बैंकों में है. ऐसे ग्राहकों को सिक्योरिटीज पेइन के ट्रांसफर के लिए स्लिप से निर्देश देने में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा.'

ANMI ने कहा, 'कैपिटल मार्केट वाले बैंकों और डीपी को अपने काम के घंटे बढ़ाने की आवश्यकता होगी, ताकि ग्राहक 'टी' डे पर ही फंड और सिक्योरिटीज को स्थानांतरित कर सकें. बहुत सारे ग्राहक हैं जिनका ट्रेडिंग अकाउंट और डीपी अकाउंट अलग-अलग बैंकों में है. ऐसे ग्राहकों को सिक्योरिटीज पेइन के ट्रांसफर के लिए स्लिप से निर्देश देने में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा.'

Brokers: ओवरसीज इन्वेस्टर्स ग्रुप की ही तरह Brokers लॉबी – एसोसिएशन ऑफ नेशनल एक्सचेंज मेंबर्स ऑफ इंडिया (ANMI) ने सेटलमेंट साइकिल को आधा करके टी+1 करने के प्रस्ताव पर चिंता जताई है. ANMI ने सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) के चेयरमैन अजय त्यागी को लिखे पत्र में कहा कि इस कदम से ब्रोकर्स के लिए वर्किंग कैपिटल की आवश्यकता बढ़ेगी और सिस्टम पर काम का बोझ बढ़ेगा.

फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर लॉबी ग्रुप ने भी जताई थी चिंता

पिछले महीने, एक फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर (FPI) लॉबी ग्रुप, एशिया सिक्योरिटीज इंडस्ट्री एंड फाइनेंशियल मार्केट्स एसोसिएशन (ASIFMA) ने बाजार नियामक और वित्त मंत्रालय को एक पत्र लिखा था.

इसमें सेटलमेंट साइकिल के आधे होने की स्थिति में एफपीआई के लिए परिचालन कठिनाइयों (operational difficulties) पर प्रकाश डाला गया था.

ASIFMA ने अपने पत्र में टाइम जोन डिफरेंस, फॉरेन एक्सचेंज चैलेंजेज और ट्रेडिंग कॉस्ट में बढ़ोतरी जैसे मुद्दों को उठाया था. हांगकांग स्थित निकाय ने चेतावनी देते हुए कहा था कि यह बड़े निवेशकों को डोमेस्टिक मार्केट में पोजीशन लेने से हतोत्साहित कर सकता है.

क्या कहा ANMI ने?

ANMI ने उन मुद्दों पर प्रकाश डाला जिनका सामना घरेलू प्रतिभागियों को करना पड़ सकता है. ANMI ने कहा, ‘वर्तमान में, इंडियन बैंकिंग सिस्टम एक दिन में चेक को क्लीयर करने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है.

दूरदराज के गांवों या कस्बों में रहने वाले ग्राहक अभी भी अपने बैंक खातों से फंड ट्रांसफर करने के लिए नेटबैंकिंग के बजाय चेक सुविधा का उपयोग करना पसंद करते हैं.

ऐसे में ब्रोकर के वर्किंग कैपिटल की जरूरतें दोगुनी हो जाएंगी. यह ब्रोकर होगा जिसे पेइन और पेआउट करने की आवश्यकता होगी.’

प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में बढ़ सकती है मुश्किल

ब्रोकर्स की बॉडी ने यह भी कहा कि ‘चक्रवात या भारी बारिश जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण कनेक्टिविटी की समस्या हो सकती है.

अभी, मेंबरों के पास इस आपात स्थिति से निपटने के लिए समय है, लेकिन जब T+1 सेटलमेंट साइकिल लागू कर दिया जाएगा, तो इससे कठिनाइयां हो सकती हैं. पेइन/पेआउट टाइमलाइन को पूरा करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.’

बैंकों और डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट्स पर बढ़ेगा काम का बोझ

इस कदम से बैंकों और डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट्स (DPs) पर काम का बोझ भी बढ़ जाएगा, जो ट्रेडिंग इकोसिस्टम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

ANMI ने कहा, ‘कैपिटल मार्केट वाले बैंकों और डीपी को अपने काम के घंटे बढ़ाने की आवश्यकता होगी, ताकि ग्राहक ‘टी’ डे पर ही फंड और सिक्योरिटीज को स्थानांतरित कर सकें.

बहुत सारे ग्राहक हैं जिनका ट्रेडिंग अकाउंट और डीपी अकाउंट अलग-अलग बैंकों में है. ऐसे ग्राहकों को सिक्योरिटीज पेइन के ट्रांसफर के लिए स्लिप से निर्देश देने में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा.’

समस्याओं का समाधान करने के बाद करे लागू

Anmi ने अपने पत्र में सेबी से कहा था कि वह नए टी+1 सेटलमेंट सिस्टम को लागू करने से पहले डोमेस्टिक पार्टिसिपेंट्स और एफपीआई दोनों के सामने आने वाली समस्याओं का समाधान करे.

Anmi ने कहा भारतीय बाजारों की सफलता के लिए एफपीआई महत्वपूर्ण हैं. टी+1 प्रपोजल एफपीआई को हतोत्साहित करता है क्योंकि उन्हें ट्रेड डे पर ही पैसों की जरूरत होगी, जो अलग-अलग टाइम जोन के कारण संभव नहीं हो सकता है.

ANMI ने बाजार नियामक से इन मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक संयुक्त समिति स्थापित करने का अनुरोध किया.

Published - September 14, 2021, 04:30 IST