एयरटेल का मुनाफा 300% उछलने के बाद ब्रोकरेज ने स्टॉक का प्राइस टारगेट बढ़ाया

Airtel Stock: मजबूत तिमाही प्रदर्शन और एनालिस्ट्स के अनुमान से कहीं बेहतर नतीजे देने वाली एयरटेल को लेकर ब्रोकरेज का क्या कहना है, आइए जानते हैं

brokerage bullish on airtel after profit jumps 300 percent in q2

सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 300 प्रतिशत उछलकर 1,134 करोड़ रुपये पहुंच गया. जून तिमाही में इसे 283 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था

सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 300 प्रतिशत उछलकर 1,134 करोड़ रुपये पहुंच गया. जून तिमाही में इसे 283 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था

टेलीकॉम सेक्टर की बड़ी कंपनी भारती एयरटेल के शेयर बुधवार को फ्लैट 712.3 रुपये पर ट्रेड करते दिखे. कंपनी ने एक दिन पहले ही तिमाही नतीजों की घोषणा की थी. सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 300 प्रतिशत उछलकर 1,134 करोड़ रुपये पहुंच गया. जून तिमाही में इसे 283 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. वहीं, पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में इसने 763 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था.

ऑपरेशंस से हुई आमदनी चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,326 करोड़ रुपये पहुंच गई, जो सालभर पहले 25,060 करोड़ रुपये थी. तिमाही आधार पर इसमें 26,853 करोड़ रुपये से 5.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

एयरटेल की प्रति ग्राहक औसत आय (ARPU) में भी सुधार हुआ है. दूसरी तिमाही में यह 153 रुपये रही, जो सालभर पहले की इसी अवधि में 143 रुपये थी. कस्टमर बेस 16 देशों में 48 करोड़ का रहा.

मजबूत तिमाही प्रदर्शन और एनालिस्ट्स के अनुमान से कहीं बेहतर नतीजे देने वाली एयरटेल को लेकर ब्रोकरेज का क्या कहना है, आइए जानते हैं.

CLSA | रेटिंग : खरीदें | लक्ष्य : 860 रुपये

भारती एयरटेल का दूसरी तिमाही का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू और EBITDA तिमाही और सालान, दोनों आधार पर अनुमानों से बेहतर रहा. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने वित्त वर्ष 2024 के लिए इसके EBITDA के लिए 15 प्रतिशत का अनुमान दिया है. उसने प्राइस टार्गेट 810 से बढ़ाकर 860 रुपये कर दिया है.

Jefferies | रेटिंग : खरीदें | लक्ष्य : 860 रुपये

टेलीकॉम कंपनी के रेवेन्यू और EBITDA अनुमान के हिसाब से रहे. मुनाफा अनुमान से कहीं अधिक रहा. हालांकि, ARPU एस्टिमेट से कम रहा. होम और एंटरप्राइज सेगमेंट में इसने अच्छा प्रदर्शन किया.

(डिस्क्लेमर: यहां दिए गए सुझाव ब्रोकरेज ने दिए हैं. Money9 और उसका प्रबंधन इनकी जिम्मेदारी नहीं लेता है. निवेश करने से पहले अपने इन्वेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह जरूर लें)

Published - November 3, 2021, 04:28 IST