Bharti Airtel Rights Issue: टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के बोर्ड ने रविवार को 21,000 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू को मंजूरी दे दी है. एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने इस बात का जिक्र किया है.
कंपनी के बोर्ड की बैठक पूंजी जुटाने की योजनाओं पर विचार के लिए हुई और इसमें 535 रुपये प्रति शेयर के प्राइस से राइट्स इश्यू को मंजूरी दी गई. इसमें 530 रुपये प्रति शेयर का प्रीमियम शामिल है.
BSE फाइलिंग में भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने कहा है, “बोर्ड ने 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दी है. ये राइट्स बेसिस पर कंपनी के योग्य शेयरहोल्डर्स को जारी किए जाएंगे. इसका इश्यू साइज 21,000 करोड़ रुपये तक का होगा.”
राइट्स रेशियो में योग्य शेयरहोल्डर्स के रिकॉर्ड डेट पर 14 शेयरों पर 1 इक्विटी शेयर जारी किया जाएगा.
इश्यू प्राइस के पेमेंट की शर्तों में एप्लिकेशन पर 25 फीसदी और बकाया दो बार में देने की बात है. इसमें ओवरऑल अवधि 36 महीने की है.