इस हफ्ते इन दो स्टॉक्‍स पर लगाएं दांव, होगी शानदार कमाई

stock recommendation: सेंसेक्स यहां से धीमा हो सकता है या थोड़ा करेक्ट भी हो सकता है. ऐसे में बेहद सतर्क रहने की जरूरत है.

no point in buying on high valuations: Rahul Sharma

stock recommendation: सितंबर 2021 का महीना डोमेस्टिक मार्केट के लिए दो बड़ी वजहों से शानदार साबित हुआ. पहला, बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स 60,000 की नई ऊंचाई पर पहुंचा और दूसरा, निफ्टी बैंक इंडेक्स आखिरकार 38,377 का नया लाइफ टाइम हाई बनाने में कामयाब रहा. दूसरी ओर, निफ्टी स्पॉट इंडेक्स 18,000 तक पहुंचने में कामयाब नहीं रहा और अंत में 17,600 अंक के करीब बंद हुआ. कुल मिलाकर, निफ्टी इस महीने के दौरान 2% से अधिक बढ़ गया. डेरिवेटिव डेटा इंडिकेट करता है कि अक्टूबर सीरीज के लिए रोलओवर लगभग 75% था जो कि इसके पिछले रोलओवर 83% से कम था. इसके अलावा, ओपन इंटरेस्ट में भी गिरावट आई थी, जो दर्शाता है कि सितंबर 2021 में बने लॉन्ग अब सिस्टम से बाहर हो गए हैं. अन्य डेरिवेटिव डेटा किसी भी तरह की बड़ी सफलता का कोई संकेत नहीं दिखाते हैं क्योंकि PCR 1.5 और 0.9 के बीच झूल कर रहा है जबकि FII की भी इंडेक्स फ्यूचर्स में मिक्स्ड पोजीशन है.

कैश सेगमेंट में, FII 8000 करोड़ रुपये से अधिक के खरीदार बने रहे. तो उस फ्रंट पर भी, लिक्विडिटी की कमी का कोई संकेत नहीं है. अब टेक्निकली इंडेक्स 18,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर पर मुश्किल का सामना कर रहा है. यह अक्टूबर 2021 के महीने में भी एक इस मुश्किल का सामना करना जारी रख सकता है.

इस समय इंडेक्स अपने पिछले निचले स्तर 17,326 के करीब संघर्ष कर रहा है. इस स्तर से नीचे जाने पर हम बाजार में कुछ बिकवाली का दबाव देख सकते हैं. यह इंडेक्स को 17,000 अंक की ओर खींच सकता है. हालांकि, एक दिलचस्प चार्ट जिसे हम बाजार बुलेटिन के इस एडिशन में शेयर करना चाहते हैं, वो है सेंसेक्स बनाम गोल्ड (INR). हमने 2005 से डेटा इकट्ठा किया और देखा कि गोल्ड और सेंसेक्स एक दूसरे के अनुरूप चल रहे हैं.

जब भी उनके बीच कोई बड़ा अंतर होता है, तो वे एक-दूसरे को कैच कर लेते हैं. इस समय भी उनमें करीब 25% का अंतर है. यह इस बात का संकेत है कि या तो गोल्ड सेंसेक्स को 60,000 पर कैच कर लेगा या दोनों बीच में मिलने की कोशिश कर सकते हैं. ऐसे में सेंसेक्स यहां से धीमा हो सकता है या थोड़ा करेक्ट भी हो सकता है.

इसलिए यहां से बेहद सतर्क और स्टॉक-स्पेसिफिक रहने की जरूरत है. निफ्टी बैंक इंडेक्स के संबंध में, इसने बेंचमार्क इंडेक्स से थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया और 38,000 से ऊपर चढ़ गया. हालांकि फिर भी यह मूमेंटम बनाने में कामयाब नहीं हुआ और 37,500 अंक के करीब बंद हुआ. अब इंडेक्स के लिए सपोर्ट 36,000 पर शिफ्ट कर दिया गया है. ऊपर की ओर, केवल 38,000 से ऊपर एक सस्टेनेबल मूव इंडेक्स को 40,000 अंक की ओर ले जाएगा.

स्टॉक रिकमेंडेशन

अमारा राजा बैटरीज | खरीदें | स्टॉप लॉस: 740 रुपये | टारगेट प्राइस: 820 रुपये
स्टॉक ने ब्रेकआउट कन्फर्म किया और यह फिर से मजबूत गति पकड़ रहा है जो दिखाता है कि इस सप्ताह ये स्टॉक अपने 800 के हर्डल को दूर करने में कामयाब हो सकता है.

ग्लेनमार्क फार्मा | खरीदें | स्टॉप लॉस: 498 रुपये | टारगेट प्राइस: 540 रुपये
वीकली स्केल पर स्टॉक 200 EMA और 200 SMA के प्लेसमेंट से टर्न कर रहा है. रिस्क-रिवॉर्ड लंबे समय के लिए काफी आकर्षक है.

(लेखक आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकर्स के AVP हैं. व्यक्त किए गए विचार उनके निजी हैं.)

Published - October 4, 2021, 08:36 IST