मिश्रित वैश्विक संकेतों को देखते हुए बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स सोमवार को हरे रंग में खुलने की संभावना है. पिछले कारोबारी सत्र में, बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी ने शुक्रवार को अपने चार सत्रों के नुकसान को तोड़ दिया, क्योंकि वित्तीय, फार्मा और आईटी शेयरों में खरीदारी के चलते बाजार को बल मिला. दिन भर के कारोबार के बाद बीएसई सेंसेक्स 166.07 अंक या 0.32% बढ़कर 52,484.67 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 42.20 अंक या 0.27% बढ़कर 15,722.20 के स्तर पर पहुंच गया. सेंसेक्स चार्ट पर, आईसीआईसीआई बैंक 1.5% से अधिक की बढ़त के साथ शीर्ष पर रहा. इसके बाद आरआईएल, एसबीआई, टाइटन, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और इंफोसिस का स्थान रहा.
हालांकि बाजार में गिरावट के बावजूद आप पैसा कमा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे 6 स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनपर आप दांव लगा सकते हैं.
चार्टव्यू इंडिया के मज़हर मोहम्मद के अनुसार
गोदरेज कंज्यूमर खरीदें, स्टॉप लॉस 860 रुपये, टारगेट प्राइस 940 रुपये
हिकाल खरीदें, स्टॉप लॉस 493 रुपये, टारगेट प्राइस 569 रुपये
प्रिकोल खरीदें, स्टॉप लॉस 90 रुपये, टारगेट प्राइस 117 रुपये
आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स के मेहुल कोठारी के मुताबिक
हुहतमाकी इंडिया खरीदें, स्टॉप लॉस 294 रुपये, टारगेट प्राइस 306 रुपये
ब्लूस्टार खरीदें, स्टॉप लॉस 810 रुपये, टारगेट प्राइस 850 रुपये
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक खरीदें, स्टॉप लॉस 1080 रुपये, टारगेट प्राइस 1080 रुपये
(विशेषज्ञों या ब्रोकरेज की स्टॉक सिफारिशें उनकी अपनी होती हैं न कि वेबसाइट या उसके प्रबंधन की. Money9.com किसी भी शेयर की खरीद, बिक्री या निर्णय लेने से पहले विशेषज्ञों से जानकारी कर लेने की सलाह देती है.)