Closing Bell: ताजा रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, जानिए किन शेयरों में आया उछाल

Closing Bell: बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान पर और 31 शेयर लाल निशान पर थे.

Closing Bell, Nifty, Sensex, Stock Market

Closing Bell: भारतीय शेयर बाजारों (Share market) में बुधवार को भी तेजी का दौर जारी रहा. इस तेजी के चलते बाजार आज भी रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) बुधवार को 1.02 फीसद या 546.41 अंक की बढ़त के साथ 54,369.77 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आज 54,071.22 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 54,465.91 अंक तक और न्यूनतम 54,034.31 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 शेयर हरे निशान पर और 16 शेयर लाल निशान पर थे.

सेंसेक्स के शेयरों में बुधवार को सबसे अधिक बढ़त एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक में दर्ज हुई. वहीं, टाइटन, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, सनफार्मा और मारुति में गिरावट दर्ज हुई.

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (Nifty) भी बुधवार को अच्छी-खासी तेजी के साथ रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 0.79 फीसद या 128.05 अंक की बढ़त के साथ 16,258.80 पर बंद हुआ. यह 16,195.25 अंक पर खुला था. कारोबार के दौरान यह अधिकतम 16,290.20 अंक तक और न्यूनतम 16,176.15 अंक तक गया. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान पर और 31 शेयर लाल निशान पर थे.

Nifty के इन शेयरों में हुई बढ़त

निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक बढ़त एचडीएफसी, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और एचडीएफसी बैंक में दर्ज हुई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट ग्रेसिम, टाइटन, टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स और हिंडाल्को में दर्ज हुई.

यह रहा सेक्टोरल सूचकांकों का हाल

सेस्कोरल सूचकांकों की बात करें, तो बुधवार को पांच सूचकांक हरे निशान पर और शेष सभी लाल निशान पर बंद हुए. बैंक निफ्टी में 2.33 फीसद, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 2.59 फीसद, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/50 में 2 फीसद, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.31 फीसद और निफ्टी प्राइवेट बैंक में 1.94 फीसद की बढ़त दर्ज हुई. वहीं, निफ्टी ऑटो में 0.93 फीसद, निफ्टी एफएमसीजी में 0.93 फीसद, निफ्टी आईटी में 0.61 फीसद, निफ्टी मीडिया में 1.21 फीसद, निफ्टी मेटल में 0.32 फीसद, निफ्टी फार्मा में 0.37 फीसद और निफ्टी रियल्टी में 1.67 फीसद की गिरावट दर्ज हुई.

Published - August 4, 2021, 04:25 IST