इस वजह से आया टेक महिंद्रा के शेयरों में 7% का उछाल

सोमवार को अपनी सितंबर तिमाही में 26 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,338.7 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की और ट्रेजेक्‍ट्री को बनाए रखने की उम्मीद की है.

Stock Market, share bazaar, stock update, sensex, bse

रिपोर्टों के मुताबिक, केंद्रीय बैंक के नीति पर स्थिर रहने की उम्मीद है. हालांकि बाजार में गिरावट के बीच भी आप मुनाफा कमा सकते हैं

रिपोर्टों के मुताबिक, केंद्रीय बैंक के नीति पर स्थिर रहने की उम्मीद है. हालांकि बाजार में गिरावट के बीच भी आप मुनाफा कमा सकते हैं

टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयरों ने मंगलवार को कंपनी के सितंबर तिमाही के शुद्ध लाभ में 26 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करने के बाद लगभग 7% की छलांग लगाई है. इस दौरान BSE पर स्टॉक 6.88 प्रतिशत बढ़कर अपने 52 सप्ताह के उच्च स्तर 1,629.40 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं NSE पर, 6.94% उछाल के साथ ये 52-हफ्ते के रिकॉर्ड 1,630 रुपये पर पहुंच गया है.

सॉफ्टवेयर निर्यातक (Tech Mahindra) ने सोमवार को अपनी सितंबर तिमाही में 26 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,338.7 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की और ट्रेजेक्‍ट्री को बनाए रखने की उम्मीद की है. महिंद्रा समूह की कंपनी का कुल राजस्व चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 16.1% बढ़कर 10,881.3 करोड़ रुपये हो गया और पिछले जून तिमाही की तुलना में एक दशक में 6.4% अधिक रहा. 2020 की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसे 1,064.6 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था.

बाजार में दिखी तेजी

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ खुले हैं और शुरुआती कारोबार में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) आज 30 अंक की बढ़त लेकर 60,997.90 पर खुला. सुबह 10 बजकर 2 मिनट पर यह 0.59 फीसद या 357.97 अंक की तेजी के साथ 61,325.02 पर ट्रेड करता दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स अधिकतम 61,404.87 अंक तक गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 शेयर हरे निशान पर और 6 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, SBI, टाइटन, भारती एयरटेल और अल्ट्राटेक सीमेंट में देखने को मिली. वहीं, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, एचयूएल, पावरग्रिड, कोटक बैंक और इंफोसिस में गिरावट दिखाई दी.

Published - October 26, 2021, 12:52 IST