BOI की 3,000 करोड़ की इक्विटी पूंजी जुटाने की योजना, निवेशकों को लुभाने के लिए किया रोड शो

Bank Of India: बैंक QIP के जरिए 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की प्रक्रिया में है और प्रस्तावित इश्यू के लिए सात बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किए गए हैं.

Bank Of India, bank OF INDIA plans to raise equity capital of 3,000 crores, SHAREHOLDERS, ROAD SHOW, HDFC, ICICI

बैंक ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि उसके प्रबंधन ने 10-23 अगस्त, 2021 के दौरान रोड शो के लिए आमने-सामने और समूह की बैठकों में हिस्सा लिया. 

बैंक ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि उसके प्रबंधन ने 10-23 अगस्त, 2021 के दौरान रोड शो के लिए आमने-सामने और समूह की बैठकों में हिस्सा लिया. 

Bank Of India: Bank Of India (BOI) पात्र संस्थागत नियोजन (QIP) पेशकश के जरिए 3,000 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी जुटाने की योजना बना रहा है. इसके पीछे उद्देश्य कारोबार में तेजी लाना और नियामकीय अनुपालन को पूरा करना होगा. घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा, ‘बैंक QIP के जरिए 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की प्रक्रिया में है और प्रस्तावित इश्यू के लिए सात बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किए गए हैं.’ निवेशकों को लुभाने के लिए एक नॉन-डील रोड शो सोमवार को संपन्न हुआ.

बैंक ने नियामकीय सूचना में यह कहा

बैंक ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि उसके प्रबंधन ने 10-23 अगस्त, 2021 के दौरान रोड शो के लिए आमने-सामने और समूह की बैठकों में हिस्सा लिया.

बैंक ने बताया कि यस बैंक, आईडीएफसी बैंक, एचडीएफसी ट्रेजरी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ, एडलविस, एसबीआई लाइफ, मिराई, कोटक लाइफ, फेडरल बैंक, मार्शल वेस, पोलुनिन सहित कुल 26 निवेशकों ने इस रोड शो में हिस्सा लिया.

इस निर्गम का मकसद न केवल नियमित व्यवसायिक वृद्धि को बढ़ाना है बल्कि बैंक के तकनीकी प्लेटफार्म में सुधार लाने के वास्ते पूंजी डालना भी है.

इसके अलावा वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियों के साथ गठबंधन, प्रौद्योगिकी प्लेटफार्म का विदेश और घरेलू परिचालन के साथ तालमेल बिठाना शामिल है.

Published - August 24, 2021, 07:12 IST