Aviation shares Rise: एविएशन स्टॉक्स में खरीदारों के जमकर पैसे लगाने से शुक्रवार को एयरलाइन शेयरों ने तेजी की उड़ान भरी. देश की सबसे बड़ी बजट एयरलाइन इंडिगो (पेरंट कंपनी इन्टरग्लोब एविएशन) के शेयर शुक्रवार को 12.43% चढकर 2,225.15 रुपये के 52-सप्ताह के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए, वहीं, स्पाइसजेट के शेयर भी 7.90% की बढ़त के साथ 81.95 रुपये के स्तर पर पहंच गए. दोनों एयरलाइन आने वाले दिनों में अपनी क्षमता बढ़ाने का एलान कर चुकी हैं और अगस्त में दोनों के हवाई यात्रियों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि देखी गई है, जिस वजह से खरीदारों में इन काउंटर के प्रति उत्साह बढ़ रहा है.
इंडिगो के काउंटर ने 15 सितंबर, 2021 को 2,023.60 का हाई लेवल बनाया था, जो शुक्रवार को टूट गया और शेयरों ने लगातार बढ़त बनाए रखी. शुक्रवार को इंट्रा-डे के दौरान इंडिगो का शेयर दोपहर 2 बजे तक 11.75% की बढ़त के साथ 2,211.95 के स्तर पर ट्रेड हो रहा हैं. अगस्त में 1,600 रूपये के करीब ट्रेड होने वाले इंडिगो के शेयर अब तक 40% तक बढ़ चुके हैं. रेटिंग एजंसी ICRA ने कंपनी को [ICRA] A1 शॉर्ट-टर्म रेटिंग दिया तब से इस काउंटर में तेजी का माहौल बना है. कोटक सिक्योरिटीज ने इंडिगो के लिए 2,400 रुपये का टारगेट भाव तय किया है क्योंकि ब्रोकरेज को लगता है कि भारत के उड्डयन सेक्टर की नंबर वन एयरलाइन होने की वजह से उसे सबसे अधिक फायदा होगा.
निजी क्षेत्र की दूसरे नंबर की एयरलाइन स्पाइसजेट के शेयर भी भारी वॉल्यूम के साथ 80 रुपये के स्तर से उपर ट्रेड हो रहे हैं. इस काउंटर ट्रेडिंग वॉल्यूम में 4 गुना उछाल देखा गया है और NSE और BSE पर इसके 3.5 करोड़ इक्विटी शेयरों में लेनदेन दर्ज की गई है. दोपहर 2 बजे तक स्पाइसजेट के शेयर 5% की बढ़त के साथ 79.60 रुपये पर ट्रेड हो रहे हैं.
भारत में हवाई यात्रा की मांग में वृद्धि देखी गई है. DCGA के अनुसार, अगस्त 2021 में लगभग 67 लाख घरेलू यात्रियों ने हवाई यात्रा की, जो जुलाई 2021 में यात्रा करने वाले 50 लाख से 33.83 फीसदी ज्यादा है.
इंडिगो ने अगस्त में 38.16 लाख यात्रियों को सफर कराया, जो घरेलू विमानन बाजार का 57 प्रतिशत हिस्सा है. स्पाइसजेट ने 5.84 लाख लोगों को यात्रा कराई. बाजार में उसका हिस्सा 8.7 प्रतिशत रहा.