Auto Shares की बिक्री के इन आंकड़ों को देखकर लगाएं दांव 

Auto Shares: सितंबर 2021 में बजाज ऑटो की कुल ऑटो सेल 4,02,021 यूनिट्स रही, जो सितंबर 2020 में बेची गई 441,306 यूनिट्स से 9% कम है.

IT

इंफोसिस ने हालांकि घोषणा की है कि वो इस साल अपने कॉलेज ग्रेजुएट्स हायरिंग प्रोग्राम का तेजी से विस्तार कर रही है.

इंफोसिस ने हालांकि घोषणा की है कि वो इस साल अपने कॉलेज ग्रेजुएट्स हायरिंग प्रोग्राम का तेजी से विस्तार कर रही है.

Auto Shares: ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयर शुक्रवार को सितंबर महीने की सेल के आंकड़े आने के बाद मिले-जुले बंद हुए हैं. 2.39% की गिरावट के साथ अशोक लीलैंड BSE ऑटो इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरने के बाद दिन का कारोबार खत्म होने तक तोड़ी रिकवर करता नज़र आया है. इसके बाद मारुति सुजुकी (2.39% नीचे), आयशर मोटर्स (0.70% नीचे) और एस्कॉर्ट्स (0.58% नीचे) के पायदान पर रहें हैं. दूसरी ओर, BSE ऑटो और सेंसेक्स 0.21% और 0.61% गिरकर क्रमशः 23814.47 और 58765.58 पर बंद हुए हैं.

सेल इतनी घट गई

कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के मुताबिक सितंबर 2021 में उसकी कुल सेल साल-दर-साल 46.16% से घटकर 86,380 यूनिट रह गई है.

महीने में कुल बिक्री में 66,415 यूनिट की घरेलू सेल (55.74% YoY नीचे), 2,400 यूनिट के अन्य OEM की सेल शामिल है. साथ ही कंपनी में 6.54% (YoY) और 17,565 यूनिट का निर्यात 124.21% (YoY) देखने को मिला है.

कंपनी का यह भी कहना है कि सितंबर 2021 में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी के कारण उसकी बिक्री की मात्रा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. कंपनी ने प्रतिकूल प्रभाव को सीमित करने के लिए हर संभव उपाय किए हैं.

अशोक लीलैंड की टोटल कमर्शियल व्हीकल (CV) की सेल्स सितंबर 2021 में 14% से बढ़कर 9,533 यूनिट हो गई है, जो सितंबर 2020 में 8,332 यूनिट हुआ करती थी.

कंपनी की CV बिक्री

कंपनी की CV बिक्री अगस्त 2021 में बेची गई 9,360 यूनिट्स से 2% बढ़ गई है. जबकि मध्यम एंड हैवी कमर्शियल व्हीकल्स (M&HCV) की कुल बिक्री 39% उछलकर 5,060 यूनिट्स हो गई है, जबकि लाइट कमर्शियल व्हीकल्स (LCV) की सेल सितंबर 2021 में सितंबर 2020 की तुलना में 5% घटकर 4,473 यूनिट्स रह गई है.

आयशर मोटर्स के मुताबिक उसकी सब्सिडियरी वीई कमर्शियल व्हीकल्स (वीईसीवी) ने सितंबर 2021 में 6,070 यूनिट्स की बिक्री की है, जो सालाना आधार पर 73.1% की वृद्धि दर्ज करती है.

अगस्त 2021 में बेची गई 4,793 यूनिट्स की तुलना में कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री 26.6% अधिक हुई थी. साथ ही आयशर ट्रकों और बसों की कुल घरेलू बिक्री 77.8% बढ़कर 5,226 इकाई हो गई है.

दूसरी ओर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीवीएस मोटर, अमारा राजा बैटरीज, हीरो मोटोकॉर्प, एक्साइड इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो और टाटा मोटर्स सहित अन्य ऑटो कंपनियों के शेयरों में 0.05% से 3% के बीच की बढ़त देखने को मिली है.

आपको बता दें टाटा मोटर्स ने घोषणा की Q2 FY22 के लिए घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी सेल्स 1,71,270 वाहनों की रही है, जो फाइनेंशियल ईयर 2021 की दूसरी तिमाही के दौरान 1,10,345 यूनिट्स से 55.2% अधिक थी.

घरेलू बाजार में कंपनी की कुल बिक्री सितंबर 2021 में 28% बढ़कर 59,156 वाहनों की हो गई है, जो सितंबर 2020 में 46,129 वाहनों की हुआ करती थी. कुल घरेलू बिक्री Q2 FY22 में Q2 FY21 की तुलना में 55% बढ़कर 1,71,270 वाहन हो गई है.

बजाज ऑटो

सितंबर 2021 में बजाज ऑटो की कुल ऑटो बिक्री 4,02,021 यूनिट्स रही है, जो सितंबर 2020 में बेची गई 441,306 यूनिट्स से 9% कम है. अगस्त 2021 में बेची गई 3,73,270 इकाइयों की तुलना में कुल ऑटो बिक्री 7.7% अधिक रही थी.

जबकि कंपनी की घरेलू बिक्री 16% घटकर 192,348 इकाई रही है, एक्सपोर्ट बिक्री सितंबर 2021 में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में केवल 1% घटकर 209,673 यूनिट रह गई है.

सितंबर 2020 में बेची गई 11,851 यूनिट से सितंबर 2021 में कंपनी की कुल ट्रैक्टर बिक्री 25.6% घटकर 8,816 यूनिट हो जाने के बाद एस्कॉर्ट्स में भी लगभग 0.60% की गिरावट आई है.

कंपनी के अग्रि मशीनरी प्रोडक्ट्स सेगमेंट (EAM) की ट्रैक्टर बिक्री 54.9% की तुलना में अधिक रही है. अगस्त 2021 के साथ सितंबर 2021 में घरेलू ट्रैक्टर की बिक्री 7,975 ट्रैक्टरों की थी, जबकि सितंबर 2020 में 11,453 ट्रैक्टरों की तुलना में सालाना आधार पर 30.4% की गिरावट दर्ज की गई थी.

Published - October 3, 2021, 12:16 IST