Aurobindo Pharma Stocks News: सोमवार को सुबह के कारोबार में अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) के शेयर 4% चढ़ गए. कंपनी ने इस बात का ऐलान किया था कि उसकी क्रोनस फार्मा स्पेशियलिटीज इंडिया (क्रोनस) Cronus Pharma Specialities India (Cronus) में 51% स्टेक खरीदने की 420 करोड़ रुपये की डील कैंसिल हो गई है. इसके बाद कंपनी के शेयरों में तेजी आई है. अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) के शेयर सोमवार को सुबह 9.40 पर 3.65% चढ़कर 706.30 रुपये पर पहुंच गए. दूसरी ओर, इसी समय पर बेंचमार्क BSE सेंसेक्स 0.64% चढ़कर 55,678 पर कारोबार कर रहा था.
इससे पहले अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) ने ऐलान किया था कि उसने हैदराबाद की क्रोनस (Cronus) के साथ फ्रेश इक्विटी शेयर खरीदने का समझौता किया है. क्रोनस एक जेनेरिक वेटनरी फार्मा प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी है.
अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) ने क्रोनस के साथ एक बाध्यकारी एग्रीमेंट किया था जिसके तहत उसे क्रोनस में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदनी थी. ये खरीदारी क्रोनस के 95,059,963 शेयरों की खरीदारी के जरिए होनी थी. 10 रुपये के ये शेयरी 34.18 रुपये के प्रीमियम पर खरीदे जाने थे और ये पूरा सौदा करीब 420 करोड़ रुपये का था.
शुक्रवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में अरबिंदो फार्मा ने कहा, “आज हुई बोर्ड की मीटिंग में इस एग्रीमेंट को रद्द करने का फैसला किया गया है. दोनों पार्टियों ने आपसी सहमति से इसे रद्द किया है.” अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) ने हालांकि इस समझौते को रद्द करने की वजह का खुलासा नहीं किया है.
इस डील के ऐलान के वक्त अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) ने कहा था कि इस खरीदारी स उसे 48 अरब डॉलर के ग्लोबल एनिमल हेल्थ मार्केट में पैर पसारने में मदद मिलेगी. Cronus के 67 प्रोडक्ट्स पाइपलाइन में हैं. इनमें से 22 फाइल किए जा चुके हैं और 6 अन्य प्रोडक्ट्स को USFDA के सेंटर फॉर वेटनरी मेडिसिन से मंजूरी मिल चुकी है.