Aptus Value Housing Finance Stocks Listing News: 6% डिस्काउंट पर लिस्ट हुए एप्टस के शेयर

एप्टस वैल्यू हाउसिंग के शेयर NSE पर 333 रुपये पर लिस्ट हुए, जबकि इसका इश्यू प्राइस 353 रुपये था. ये इश्यू प्राइस से 30 रुपये या 5.67% कम है.

this company sold rs 575 cr homes in one day and shares jump 13%, know here the details

representative image: Unsplash, गोदरेज ग्रुप की रियल एस्टेट इकाई के इस प्रोजेक्ट के तहत पिछले छह महीनों में करीब 1,140 करोड़ रुपये की कुल सेल्स बुकिंग हुई हैं.

representative image: Unsplash, गोदरेज ग्रुप की रियल एस्टेट इकाई के इस प्रोजेक्ट के तहत पिछले छह महीनों में करीब 1,140 करोड़ रुपये की कुल सेल्स बुकिंग हुई हैं.

Aptus Value Housing Finance Stocks Listing News: नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस (Aptus Value Housing Finance) के शेयर मंगलवार को सुस्त लिस्टिंग का शिकार हुए. एप्टस वैल्यू हाउसिंग के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 333 रुपये पर लिस्ट हुए, जबकि इसका इश्यू प्राइस 353 रुपये था. इस तरह से कंपनी का शेयर अपने इश्यू प्राइस से 30 रुपये या 5.67 फीसदी डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ है. दूसरी ओर, BSE पर एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस (Aptus Value Housing Finance) के शेयर 329.95 रुपये पर लिस्ट हुए, जो कि इसके इश्यू प्राइस से 23.05 रुपये या 6.53 फीसदी का डिस्काउंट है.

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस (Aptus Value Housing Finance) का IPO 17.20 गुना सब्सक्राइब हुआ था. क्वॉलिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIB) की श्रेणी में 32.41 गुना सब्सक्रिप्शन मिले हैं. नॉन-इंस्टिट्यूशनल और रिटेल इंडिविजुअल इनवेस्टर्स (RII) ने क्रमशः 33.91 गुना और 1.35 गुना सब्सक्राइब किया गया.

कंपनी के IPO में 500 करोड़ रुपये के नए इश्यू और OFS (शेयरहोल्डरों की तरफ से लाए गए ऑफर फॉर सेल) के तहत 6,45,90,695 इक्विटी शेयर पेश किए गए हैं. एंकर इन्वेस्टरों से इसने 834 रुपये जुटाए हैं. इश्यू से होने वाली कमाई का इस्तेमाल टियर-1 से जुड़ी लागत की जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा.

एपटस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस के निवेशकों में वेस्टब्रिज, मालाबार इन्वेस्टमेंट्स, सिकोया कैपिटल, स्टेडव्यू कैपिटल और मैडिसन इंडिया शामिल हैं. इसके ऑफर को ICICI सिक्योरिटीज, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी मैनेज कर रहे हैं.

Published - August 24, 2021, 02:11 IST