Paytm IPO: भारतीय कॉरपोरेट इतिहास का सबसे बड़ा IPO जल्द ही आएगा. पेटीएम (Paytm) के मेगा IPO में निवेश करने के लिए अब निवेशकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा, क्योंकि कंपनी दिवाली के बाद 8 नवंबर से 10 नवंबर के बीच 18,300 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च कर सकती है. पेटीएम (Paytm) की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) ने अपने IPO का साइज 16,600 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 18,300 करोड़ रुपये कर दिया है.
IPO के बढ़े साइज का इस्तेमाल ऑफर फॉर सेल (OFS) के लिए होगा. इस तरह IPO से जुटाई जाने वाली प्राइमरी कैपिटल 8,300 करोड़ रुपये पर बनी रहेगी. इसका मतलब है कि पेटीएम के IPO में OFS की हिस्सेदारी 10,000 करोड़ रुपये होगी. चीन का एंट ग्रुप (Ant Group) और चीन की कंपनी अलीबाबा (Alibaba) OFS के तहत पेटीएम में अपनी बड़ी हिस्सेदारी बेचेंगे. ऑफर फॉर सेल का लगभग आधा हिस्सा एंट फाइनेंशियल द्वारा किया जाएगा और शेष भाग एलिवेशन कैपिटल, सॉफ्टबैंक और अन्य द्वारा किया जाएगा.
सेबी के पास दायर DRHP के अनुसार, IPO पर काम कर रहे इन्वेस्टमेंट बैंकर में मॉर्गन स्टेनली, गोल्डमैन सैक्स, एक्सिस कैपिटल, ICICI सिक्योरिटीज, JP मॉर्गन, Citi और HDFC बैंक शामिल हैं.
पेटीएम का IPO इंडिया का सबसे बड़ा IPO होगा. अब तक कोल इंडिया (CIL) का IPO सबसे बड़ा IPO है. यह इश्यू 2010 में आया था. कंपनी ने IPO से 15,475 करोड़ रुपये जुटाए थे. पेटीएम का IPO अगले महीने कि 10 तारीख तक आ जाने की उम्मीद है. पेटीएम के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों ही स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे.
वर्ष 2000 में विजय शेखर शर्मा द्वारा पेटीएम को स्थापित किया गया था. कंपनी IPO से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल ग्राहक और व्यापारी अधिग्रहण और नई व्यावसायिक पहल, अधिग्रहण और रणनीतिक साझेदारी में निवेश सहित विकास के लिए करना चाहती है.
एंट ग्रुप की OFS में करीब 50 फीसदी हिस्सेदारी होगी. अभी पेटीएम में एंट ग्रुप की 29 फीसदी से थोड़ी ज्यादा हिस्सेदारी है. अलीबाबा की हिस्सेदारी 7 फीसदी है. कंपनी के मुख्य प्रमोटर विजय शेखर शर्मा की 14 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है.