Ami Organics IPO Allotment: इस तरह ऑनलाइन चेक करें अपने आवेदन का स्टेटस

Ami Organics IPO Allotment: इस शेयर के एक्सचेंजों पर लिस्ट होने की संभावित तारीख 14 सितंबर 2021 है.

Ami Organics IPO, Ami Organics IPO allotment, Ami Organics IPO allotment date, Ami Organics, Ami Organics IPO allotment status check online, Ami Organics IPO subscription status,Ami Organics IPO listing date

इस इश्यू को निवेशकों द्वारा एक सितंबर से तीन सितंबर के दौरान 64.54 गुना सब्सक्राइब किया गया था.

इस इश्यू को निवेशकों द्वारा एक सितंबर से तीन सितंबर के दौरान 64.54 गुना सब्सक्राइब किया गया था.

Ami Organics IPO Allotment: स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) के शेयरों के आवंटन की संभावित तिथि 8 सितंबर 2021 है. जिन लोगों ने इस सार्वजनिक निर्गम के लिए बोली लगाई है, वे शेयर आवंटन की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं. इस इश्यू को निवेशकों द्वारा एक सितंबर से तीन सितंबर के दौरान 64.54 गुना सब्सक्राइब किया गया था. यह शेयर बीएसई और एनएसई दोनों एक्सचेंजों पर लिस्ट होगा. इस शेयर के एक्सचेंजों पर लिस्ट होने की संभावित तारीख 14 सितंबर 2021 है.

BSE की वेबसाइट bseindia.com के जरिए ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

1. सबसे पहले आपको बीएसई की वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाना होगा.
2. यहां Equity विकल्प को चुनें.
3. अब Issue Name (Ami Organics IPO) को चुनें.
4. Application Number या PAN नंबर दर्ज करें.
5. अब ‘I’m not a robot पर क्लिक करें.
6. अब सबमिट पर क्लिक करने पर आपको शेयर अलॉटमेंट स्टेटस दिखाई दे जाएगा.

रजिस्ट्रार की वेबसाइट से इस तरह चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

1. सबसे पहले linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html पर जाएं.
2. इसके बाद ड्रॉपडाउन करके IPO का नाम चुनें.
3. अब अपना DP ID या Client ID या PAN दर्ज करें.
4. अब सर्च विकल्प पर क्लिक करें.
5. अब आपको अपने आवेदन का स्टेटस दिख जाएगा.

बता दें कि एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) के IPO में 60,59,600 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत रखे गए, जबकि 200 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर बिक्री के लिए रखे गए. एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इस इश्यू को 65.43 लाख इक्विटी शेयरों के आईपीओ साइज की तुलना में 42.22 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं.

सभी निवेशक समूहों में से गैर-संस्थागत निवेशकों के समूह ने इस इश्यू को सबसे अधिक सब्सक्राइब किया. इस समूह में इश्यू को 154.81 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इसके बाद योग्य संस्थागत खरीदार वाली श्रेणी में इश्यू को 86.64 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. खुदरा निवेशकों की श्रेणी में यह इश्यू 13.36 गुना सब्सक्राइब हुआ.

एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) अपने IPO के प्राइस बैंड के ऊपरी हिस्से के हिसाब से 569.63 करोड़ रुपये जुटाएगी. इश्यू के लिए प्राइस बैंड 603-601 रुपये था. इस फ्रेश इश्यू से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल पूंजी की जरूरतों और कर्ज को चुकाने में किया जाएगा.

Published - September 6, 2021, 12:02 IST