CarTrade Tech Shares Allotment Status: आज होगा अलॉटमेंट, ऐसे चेक करें स्टेटस

CarTrade Tech IPO: कारट्रेड टेक कंपनी का IPO 20.29 गुना सब्सक्राइब हुआ है. कार और बाइक बेचने वाली ऑनलाइन कंपनी कारट्रेड के शेयरों का अलॉटमेंट कल होगा

international youth day, millennials, investment

एलआईसी का इक्विटी निवेश 30 सितंबर तक 9.39 ट्रिलियन रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले महीनों से 11.4% अधिक है.

एलआईसी का इक्विटी निवेश 30 सितंबर तक 9.39 ट्रिलियन रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले महीनों से 11.4% अधिक है.

CarTrade Tech IPO Share Allotment Status: कारट्रेड टेक (CarTrade Tech) कंपनी का IPO 20.29 गुना सब्सक्राइब हुआ है. कार और बाइक बेचने वाली ऑनलाइन कंपनी कारट्रेड (CarTrade) के शेयर अलॉटमेंट का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कार ट्रेड के शेयरों का अलॉटमेंट मंगलवार यानी 17 अगस्त को होने वाला है. हालांकि अनलिस्टेड मार्केट में कारट्रेड के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) कमजोर 275 रुपए चल रहा है. जो कि पूराने से दोगुना है. वहीं यह कंपनी के इश्यू प्राइस से 17 फीसदी ज्यादा है. कंपनी के इश्यू का प्राइस बैंड 1618-1798 रुपये है. मार्केट के जानकारों के मुताबिक, पिछले तीन दिनों से कारट्रेड के अनलिस्टेड शेयरों का GMP 275 रुपये से 310 रुपये के बीच चल रहा है. इसके मायने हैं कि इसकी लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 15 से 20 फीसदी ऊपर हो सकती है.

लिंक इनटाइम इंडिया वेबसाइट के जरिए भी चेक कर सकते हैं शेयर अलॉटमेंट

शेयर अलॉटमेंट की स्थिति की जांच करने के लिए, लिंक इन टाइम इंडिया वेबसाइट पर ड्रॉप-डाउन लिस्ट से आपको कंपनी का नाम कारट्रेड टेक – आईपीओ के रूप में चुनना होगा. इसके बाद अब आपको पैन, एप्लिकेशन नंबर या डिपॉजिटरी/क्लाइंट आईडी में से किसी एक को डालना होगा. इसके बाद आपको एक कैप्चा मिलेगा जिसे बॉक्स में डालना होगा और सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा. ये उन शेयरों की लिस्ट दिखाएगा जो इन्वेस्टर्स को लागू और अलॉट किए गए हैं.

कार ट्रेड के शेयरों का अलॉटमेंट ऐसे चेक करें BSE की वेबसाइट पर

सबसे पहले आपको https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद स्टेटस ऑफ इश्यू का एक पेज खुलेगा. जिसमें आपको इक्विटी ऑप्शन सेलेक्ट को सिलेक्ट करना होगा.
अब आप जिस कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करना चाहते हैं उस कंपनी का नाम सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद आपको अपना एप्लिकेशन नंबर डालना होगा. इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद नीचे आपको अपने PAN की डिटेल भरनी होगी. इसके बाद आपको आई एम नॉट अ रोबोट पर क्लिक करके बताना होगा कि आप कोई मशीन नहीं हैं जिसके बाद एप्लीकेशन वेरीफाई होगी. इसके बाद सर्च का बटन दबाना होगा . अब आपके सामने शेयर स्टेटस होगा.

Published - August 16, 2021, 05:46 IST