RBI की क्रेडिट पॉलिसी पर नजर, सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा उछाल के साथ खुला

RBI Credit Policy: एनालिस्ट्स का अनुमान है कि आज के ऐलान में रिजर्व बैंक की ओर से दरों में किसी तरह की कटौती नहीं होगी.

Stock Market, share bazaar, bse, sensex, stock update

PTI

PTI

RBI की बैठक से पहले शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले हैं. सेंसेक्स 135 अंकों के उछाल के साथ 52,367.52 के स्तर पर खुला है. वहीं, निफ्टी ने भी 15,712.50 के स्तर पर मजबूती लेकर सेशन की शुरुआत की है.

अमेरिकी बाजारों में कमजोरी का रुझान रहा था.

रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांता दास सुबह 10 बजे मॉनिटिरी पॉलिसी कमिटी की बैठक के फैसलों का ऐलान करेंगे. RBI इस बैठक में रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट के साथ ही महंगाई, ग्रोथ अनुमान और अन्य कई फैसलों का ऐलान करेगा.

सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में ONGC, L&T, M&M, टाइटन, एशियन पेंट्स में मजबूती देखने को मिल रही है. लेकिन SBI, मारुति, HUL, नेस्ले इंडिया में दबाव के साथ सेशन की शुरुआत हुई है.

गुरुवार के सेशन में सेंसेक्स 382.95 पॉइंट्स या 0.74 फीसदी के उछाल के साथ 52,232.43 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ.

3 जून के सेशन में विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से 1,079.20 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की गई.

लेकिन, घरेलू संस्थागत निवेशकों की तरफ से 278.97 करोड़ रुपये की बिकवाली हुई.

रेपो रेट में बदलाव का अनुमान नहीं

एनालिस्ट्स का अनुमान है कि आज के ऐलान में रिजर्व बैंक की ओर से दरों में किसी तरह की कटौती नहीं होगी. हालांकि, इस बात पर नजर रहेगी कि ग्रोथ और महंगाई पर शक्तिकांता दास क्या अनुमान पेश करते हैं. हाल ही में जारी आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2021 में GDP में 7.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में 1.6 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है.

मॉनसून ने केरल में दो दिन की देरी के साथ दस्तक दे दी है. मॉनसून के अर्थव्यवस्था पर असर को लेकर भी नजर बनी रहेगी.

Published - June 4, 2021, 09:20 IST