डेनिम विनिर्माता कंपनी अरविंद फैशंस लि. (AFL) ने शनिवार को बताया कि उसने इक्विटी शेयर जारी करके प्रमोटर्स और कुछ प्रमुख निवेशकों से 439 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘इस राशि से कंपनी का बही-खाता मजबूत होगा और कारोबार को कोविड महामारी से संबंधित किसी भी अनिश्चितता से बचाते हुए विकास की रणनीति को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.’’
एएफएल ने कहा, ‘‘कंपनी के निदेशक मंडल की शनिवार को हुई बैठक में प्रमोटर्स समेत विभिन्न चर्चित निवेशकों को 218.50 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 439 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के तरजीही आवंटन को मंजूरी दी गई.’’
कंपनी के अनुसार, इन निवेशकों में आकाश भंसाली, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड सहित मौजूदा शेयरधारकों के अलावा विभिन्न विदेशी निवेशक- यूनिवर्सिटी ऑफ नोट्रे डैम डू लैक, जीपी इमर्जिंग मार्केट स्ट्रैटेजीज एलपी, द राम फंड एलपी और अन्य निवेशक शामिल हैं. इसके अलावा एक प्रवर्तक इकाई ऑरा मर्चेंडाइज ने भी इसमें भाग लिया.
एएफएल के गैर-कार्यकारी निदेशक कुलिन लालभाई ने कहा कि यह पूंजी कंपनी के बही-खाते को मजबूत करने और किसी भी संभावित कोविड बाधाओं का मुकाबला करने में मदद करेगी.