एफल (इंडिया) Affle (India) के शेयरों पर शुक्रवार को अपर सर्किट लग गया है. गुरुवार को कंपनी Affle (India) ने कहा था कि उसने Jampp (जैंप) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. इस खबर के आने के बाद Affle (India) के शेयरों में तेज उछाल दर्ज किया गया और इसके शेयरों में शुक्रवार को अपर सर्किट लग गया. जैंप (Jampp) एक ग्लोबोल प्रोग्रामेटिक मोबाइल मार्केटिंग कंपनी है.
लग गया अपर सर्किट
शुक्रवार को Affle (India) के शेयर BSE पर 5 फीसदी उछाल के साथ 4,419 रुपये पर पहुंच गए. इसके साथ ही कंपनी के शेयरों पर अपर सर्किट लग गया. दूसरी ओर, दोपहर 1.27 बजे कारोबार के दौरान BSE सेंसेक्स 36.78 अंक या 0.07 फीसदी चढ़कर 52,355.38 अंक पर कारोबार कर रहा था.
Jampp की खरीद से आई तेजी
जून में Affle (India) ने जैंप Jampp (Ireland) लिमिटेड और इसकी सब्सिडियरीज के अधिग्रहण का ऐलान किया था.
Affle International Pte लिमिटेड की सब्सिडियरी Affle MEA FZ-LLC ने Jampp की 100 फीसदी टेक आईपी एसेट्स को खरीदने के लिए एक इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी परचेज एग्रीमेंट किया है.
गुरुवार को कंपनी ने एक बयान में कहा है, “Affle (India) लिमिटेड ने अपनी सब्सिडियरीज (Affle) के जरिए Jampp पर पूरे कंट्रोल का ऐलान किया है. इससे ये हमारा तब तक का सबसे बड़ा सफल खरीद सौदा बन गया है.”
ये खरीदारी रणनीतिक रूप से काफी अहम है क्योंकि इससे Affle (India) के CPCU (कॉस्ट पर कनवर्टेड यूजर) बिजनेस मॉडल को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी. साथ ही इससे कंपनी को US और LATAM (लैटिन अमरीका) जैसे तेजी से बढ़ रहे बाजारों में विस्तार करने में मदद मिलेगी. कंपनी ने कहा है कि इसके अलावा, उसे APAC (एशिया पैसिफिक) में भी अपनी पोजिशन को और पुख्ता करने में मदद होगी.
307 करोड़ रुपये का सौदा
Affle के चेयरमैन, MD और CEO अनुज खन्ना सोहम ने कहा, “Jampp का अधिग्रहण हमारे ग्रोथ के सफर में एक अहम पड़ाव है. इससे हमारी मार्केट पहुंच, स्केल, टैलेंट में बड़ा इजाफा हुआ है और ये हमारे CPCU बिजनेस को मजबूत करता है.”
9 जून को रेगुलेटरी फाइलिंग में Affle (India) ने कहा था कि इस ट्रांजैक्शन की कुल लागत 4.13 करोड़ डॉलर (करीब 307 करोड़ रुपये) है.
Jampp के प्रोग्रामेटिक मोबाइल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल ऐप मार्केटिंग कंपनियां करती हैं. इससे उन्हें नए यूजर हासिल करने और रिपीट यूसेज और मौजूदा यूजर्स के साथ ट्रांजैक्शंस को बढ़ाने में मदद मिलती है.