5.25 गुना सब्सक्राइब हुआ Aditya birla sun life का IPO, जानें डिटेल

आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC आदित्य बिड़ला कैपिटल और सन लाइफ AMC के बीच एक संयुक्त उद्यम है.

Aditya birla sun life amc, aditya birla sun life amc ipo, aditya birla sun life amc ipo details, aditya birla sun life amc ipo news,  aditya birla sun life amc ipo subscription

पेटीएम के आईपीओ को लेकर लोगों में है उत्सुकता.

पेटीएम के आईपीओ को लेकर लोगों में है उत्सुकता.

Aditya birla sun life IPO: आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC के IPO को शुक्रवार को आखिरी दिन 5.25 गुना अभिदान मिला है. इस आईपीओ को पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी के लिए 10.36 गुना अभिदान मिला. इसके अलावा गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी के लिए 4.39 गुना और खुदरा निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी के लिए 3.24 गुना अभिदान मिला है. इस आईपीओ के तहत 38,880,000 इक्विटी शेयरों के लिए प्राइस बैंड 695-712 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. कंपनी ने मंगलवार को बताया था कि उसने एंकर निवेशकों से 789 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

यह IPO बुधवार को खुला था और शुक्रवार को बंद हो गया. कंपनी के IPO के तहत 3,88,80,000 इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तौर पर पेश किए गए. इसमें से 28,50,880 शेयर आदित्य बिड़ला कैपिटल और 3,60,29,120 शेयर सन लाइफ AMC की तरफ से थे.

किसे मिलेंगे IPO से जुटाए पैसे

आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC को IPO से सीधे तौर पर कोई पैसे नहीं मिलेंगे. पूरा फंड शेयरधारकों को उनकी ओर बेचे जा रहे शेयरों के आधार पर मिलेगा. कंपनी को उम्मीद है कि लिस्टिंग से उसकी ब्रांड इमेज बेहतर बनेगी और शेयरहोल्डरों के लिए फंड जुटाए जा सकेंगे. साथ ही इक्विटी शेयरों के लिए पब्लिक मार्केट मिलेगा.

IPO से पहले 28 सितंबर को आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC ने शेयरों के एलोकेशन तय कर दिए थे. 1,10,80,800 इक्विटी शेयर एंकर निवेशकों को 712 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से दिए जाएंगे.

कंपनी के बारे में जानें

आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC सितंबर 2011 से क्वॉर्टर्ली एवरेज एसेट अंडर मैनेजमेंट (QAAUM) के लिहाज से देश की चौथी सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है. साथ ही मार्च 2018 से यह सबसे बड़ी नॉन-बैंक एफिलिएटेड AMC है. कंपनी का पूरा जोर निवेश में कंसिस्टेंसी, डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क के विस्तार, ब्रांड और बेहतर कस्टमर सर्विस पर है.

आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC आदित्य बिड़ला कैपिटल और सन लाइफ AMC के बीच एक संयुक्त उद्यम है. कंपनी ने जून 2021 तक अपने म्यूचुअल फंड (घरेलू फंड-ऑफ-फंड (FoF) को छोड़कर), पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज, ऑफशोर और रियल एस्टेट ऑफरिंग्स के तहत कुल 2,93,642 करोड़ रुपये का AUM मैनेज किया है.

Published - October 2, 2021, 03:33 IST