सोमवार को लिस्ट हो रहे Aditya Birla AMC के शेयर, जानिए कितना मिलेगा रिटर्न?

Aditya Birla AMC Listing: इस इश्यू में करीब 14.6 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई गई थी, जबकि टोटल इश्यू साइज करीब 2.78 करोड़ शेयरों का था.

Aditya Birla AMC shares will list tomorrow on exchanges, know how much gain you could make

इस महीने की शुरुआत में आए Aditya Birla AMC के IPO को ठीकठाक रेस्पॉन्स मिला था.

इस महीने की शुरुआत में आए Aditya Birla AMC के IPO को ठीकठाक रेस्पॉन्स मिला था.

आदित्य बिड़ला एएमसी (Aditya Birla AMC) के शेयर 11 अक्टूबर यानी सोमवार को लिस्ट होंगे. हालांकि, ये शेयर मामूली उछाल के साथ लिस्ट हो सकते हैं. इस महीने की शुरुआत में आए Aditya Birla AMC के IPO को ठीकठाक रेस्पॉन्स मिला था. मार्केट के जानकारों का कहना है कि Aditya Birla AMC के शेयर करीब 4 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हो सकते हैं. इस इश्यू में करीब 14.6 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई गई थी, जबकि टोटल इश्यू साइज करीब 2.78 करोड़ शेयरों का था. इस तरह से कुल सब्सक्रिप्शन 5.25 गुना रहा है.

अनलिस्टेडएरीना के अभय दोशी ने कहा है कि आदित्य बिड़ला एएमसी (Aditya Birla AMC) का ग्रे मार्केट प्रीमियम 9 अक्टूबर को करीब 27 रुपये पर चल रहा था. जबकि इसका इश्यू प्राइस 712 रुपये है.

दोशी ने कहा, “जैसी कि उम्मीद थी आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी को ठीकठाक रेस्पॉन्स मिला है क्योंकि इसका इश्यू प्राइस ऐसा था जिसमें शॉर्ट टर्म सब्सक्राइबर्स के लिए ज्यादा गुंजाइश नहीं थी. इसकी लिस्टिंग शायद ज्यादा जोरदार नहीं रहे और IPO इश्यू प्राइस के आसपास ही लिस्ट हो सकता है. हालांकि, इस इंडस्ट्री में काफी संभावनाएं हैं. लेकिन, इस सेक्टर में दूसरे ऑप्शंस भी मौजूद हैं.”

Published - October 10, 2021, 12:58 IST