टॉप 10 कंपनियों में से 6 को एम-कैप में 96,642 करोड़ रुपये का हुआ नुकसान

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अपने एम-कैप में 16,479.28 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 11,71,674.52 करोड़ रुपये की गिरावट देखी गई.

market capitalisation, market cap, sensex, RIL, TCS, Infosys, HUL, market cap of 9 of top 10 sensex companies increase 2.93 lakh crore

शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन रिकॉर्ड 15 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंचा. रिलायंस यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली घरेलू कंपनी बन गई है.

शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन रिकॉर्ड 15 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंचा. रिलायंस यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली घरेलू कंपनी बन गई है.

शीर्ष छह सबसे मूल्यवान घरेलू फर्मों ने पिछले सप्ताह अपने बाजार (Stock Market) पूंजीकरण में 96,642.51 करोड़ रुपये का संयुक्त नुकसान देखा. इन कंपनियों में शामिल रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को सबसे बड़ा झटका लगा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक पिछड़ गए हैं. इसके विपरीत, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस शीर्ष लाभ में रहे.

वहीं पिछले हफ्ते 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 388.96 अंक या 0.73% तक गिरा. टॉप गेनर इंफोसिस का एम-कैप 8,475.58 करोड़ रुपये बढ़कर 6,85,819.28 करोड़ रुपये हो गया, जबकि आईसीआईसीआई बैंक 4,210.38 करोड़ रुपये बढ़कर 4,72,849.46 करोड़ रुपये हो गया. बजाज फाइनेंस का एम-कैप भी 2,972.7 करोड़ रुपये बढ़कर 3,75,972.88 करोड़ रुपये और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मूल्यांकन 2,275.78 करोड़ रुपये बढ़कर 3,85,275.48 करोड़ रुपये हो गया. वहीं टॉप लूजर में रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) का एम-कैप 44,249.32 करोड़ रुपये घटकर 12,90,330.25 करोड़ रुपये हो गया. जबकि, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अपने एम-कैप में 16,479.28 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 11,71,674.52 करोड़ रुपये की गिरावट देखी गई.

कोटक महिंद्रा बैंक का मूल्यांकन 13,511.93 करोड़ रुपये गिरकर 3,28,122.93 करोड़ रुपये पर आ गया, जबकि एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 8,653.09 करोड़ रुपये गिरकर 7,88,769.58 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. देश के शीर्ष निजी बैंक का बाजार पूंजीकरण (एम कैप) 7,827.92 करोड़ रुपये घटकर 4,40,738.35 करोड़ रुपये हो गया. इसी के साथ ही, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) का मूल्यांकन 5,920.97 करोड़ रुपये गिरकर 5,48,405.78 करोड़ रुपये हो गया. टॉप 10 की लिस्‍ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे आगे है. इसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक हैं.

Published - August 1, 2021, 03:08 IST