अब तक 24, लेकिन IPO की लंबी है कतार, पैसा बनाने के लिए हो जाइए तैयार

2021 के पहले 6 महीनों में 24 IPO आए हैं और इनसे 38,961 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं. गुजरे एक दशक में IPO से जुटाई गई ये सबसे ज्यादा रकम है.

Anand Rathi Wealth, anand rathi, anand, ipo, ipo latest news, ipo news

निवेशक न्यूनतम 27 इक्विटी शेयरों में बोली लगा सकते हैं. एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट या 351 शेयरों के लिए 1,93,050 रुपये में आवेदन कर सकता है

निवेशक न्यूनतम 27 इक्विटी शेयरों में बोली लगा सकते हैं. एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट या 351 शेयरों के लिए 1,93,050 रुपये में आवेदन कर सकता है

IPO, मर्चेंट बैंकर्स, रजिस्ट्रार्स और शेयर बाजारों से जुड़े अन्य लोगों के लिए 2021 की पहली छमाही काफी व्यस्त रही है. इस दौरान 24 IPO (इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग्स) आए हैं और इनसे 38,961 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं. इसके उलट कैलेंडर ईयर 2020 में कुल 16 कंपनियों ने अपने IPO उतारे थे और इनके जरिए 31,128 करोड़ रुपये जुटाए थे. FII, DII के जमकर पैसा लगाने और रिटेल इनवेस्टर्स की जबरदस्त भागीदारी के चलते गुजरे एक दशक में IPO के जरिए कैलेंडर ईयर 2021 की पहली छमाही में सबसे ज्यादा पूंजी जुटाई गई है.

इन कंपनियों के IPO आए

2021 की पहली छमाही में पावरग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट का सबसे बड़ा इश्यू आया है जिसका साइज 7,734.99 करोड़ रुपये रहा है. इसके बाद सोना BLW प्रेसीजन फोर्जिंग्स ने IPO से 5,550 करोड़ रुपये जुटाए हैं. जबकि इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन ने 4,633.38 करोड़ रुपये की रकम IPO के जरिए जुटाई है. साल की पहले 6 महीनों में ये सबसे बड़े तीन IPO रहे हैं.

सब्सक्रिप्शन की बात की जाए तो MTAR टेक्नोलॉजीज, नजारा टेक्नोलॉजीज, ईजीट्रिप प्लानर्स, श्याम मैटेलिक्स, इंडिगो पेंट्स और लक्ष्मी ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज के IPO को इनवेस्टर्स का जबरदस्त सपोर्ट मिला और ये 100 गुने से ज्यादा सब्सक्राइब हुए हैं.

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वी के विजयकुमार कहते हैं कि IPO मार्केट के प्रदर्शन का सेकेंडरी मार्केट्स के साथ गहरा रिश्ता रहा है. वे कहते हैं, “अगर स्टॉक मार्केट बुलिश है तो इसमें बड़ी संख्या में इनवेस्टर्स IPO में भी पैसा लगाते हैं. खासतौर पर नए निवेशकों की IPO में खासी दिलचस्पी होती है.”

टॉप परफॉर्मर्स

24 IPO में से 19 ने कैलेंडर ईयर 2021 की पहले 6 महीने के दौरान पॉजिटिव रिटर्न दिया है. न्यूरेका (Nureca) ने इस दौरान निवेशकों को सबसे ज्यादा कमाई कराई है. कंपनी के शेयरों का इश्यू प्राइस 400 रुपये था, जबकि इसका भाव 1,593 रुपये पर पहुंच गया है.

इसी तरह से, ईजीट्रिप प्लानर्स (Easy Trip Planners) के शेयर 111 फीसदी चढ़े हैं, MTAR टेक्नोलॉजीज में 97%, स्टोव क्राफ्ट में 90%, बारबेक्यू नेशन हॉस्पिटैलिटी 77%, लक्ष्मी ऑर्गेनिक 70%, इंडिोग पेंट्स 69% और रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयर 50 फीसदी चढ़े हैं.

दूसरी ओर, मैक्रोटेक डिवेलपर्स, नजारा टेक्नोलॉजीज, अनुपम रसायन, डोडला डेयरी, श्याम मैटेलिक्स, क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन, सोना BLW, कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, पावरग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर, हेरांबा इंडस्ट्रीज और होम फर्स्ट फाइनेंस ने 5-40 फीसदी रिटर्न दिया है.

इनमें हुआ नुकसान

2021 की पहली छमाही में 4 IPO ऐसे रहे हैं जिनमें निवेशकों की पूंजी घट गई है. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने निवेशकों को सबसे ज्यादा नुकसान कराया है. इसके शेयरों का इश्यू प्राइस 305 रुपये था, जो कि अब घटकर 221.95 रुपये रह गया है.

इसी तरह से कल्याण ज्वैलर्स का IPO 10 फीसदी घटा है, जबकि सरकारी कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) का शेयर 4 फीसदी नीचे चल रहा है. ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट REIT मामूली 2.5 फीसदी नीचे है.

इन कंपनियों के आने वाले हैं IPO

एक दर्जन से ज्यादा इंश्योरेंस, एसेट मैनेजमेंट, कमर्शियल बैंकिंग, नॉन-बैंक, माइक्रोफाइनेंस, हाउसिंग फाइनेंस और पेमेंट बैंक कंपनियों ने अपने IPO के लिए ड्राफ्ट डॉक्युमेंट्स मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास जमा करा दिए हैं. अब इन कंपनियों के IPO जल्द ही आ सकते हैं.

जिन कंपनियों ने अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) सेबी के यहां जमा करा दिए हैं उनमें आधार हाउसिंग फाइनेंस (7,500 करोड़ रुपये), पॉलिसी बाजार (4,000 करोड़ रुपये) एप्टस हाउसिंग फाइनेंस (3,000 करोड़ रुपये), स्टार हेल्थ इंश्योरेंस (2,000 करोड़ रुपये), आरोहण फाइनेंशियल सर्विसेज (1,800 करोड़ रुपये), फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस (1,700 करोड़ रुपये), फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (1,330 करोड़ रुपये), तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (1,000-1,300 करोड़ रुपये), मेडी असिस्ट (840 करोड़ रुपये) और जन स्मॉल फाइनेंस बैंक (700 करोड़ रुपये) के IPO शामिल हैं.

इसके अलावा, बताया जा रहा है कि देश के सबसे बड़े पेमेंट्स बैंक पेटीएम (Paytm) के बोर्ड ने भी कंपनी के 22,000 करोड़ रुपये के IPO को मंजूरी दे दी है. ये देश का अब तक का सबसे बड़ा IPO होने वाला है.

Published - July 1, 2021, 01:13 IST