New IPO Launch: IPO के लिहाज से अगस्त का महीना काफी हलचल भरा साबित हो रहा है. महीने के पहले 20 दिनों में 23 कंपनियों ने इश्यू लाने के लिए रेगुलेटरी परमिशन पाने की पहल की है. इन इश्यू की सकल कीमत 40 हजार करोड़ रुपए है. जबकि इस महीने 8 कंपनियां ऐसी हैं, जो अपना IPO पेश कर 18,200 करोड़ रुपए जुटा चुकी हैं.
इश्यू पेश करने की कतार में खड़ीं ज्यादातर कंपनियां, फिनटेक, ई-कॉमर्स, ऑनलाइन ट्रैवल आदि से जुड़े स्टार्ट-अप हैं. इस साल अभी तक 40 IPO बाजार में आ चुके हैं, जिनसे 70 हजार करोड़ रुपए जुटाए गए हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि इस साल बाजार में 100 इश्यू पेश हो सकते हैं. निवेशक इनमें काफी रुचि ले रहे हैं. कई इश्यू तो 100 गुना सब्सक्राइब हुए हैं.
उक्त 23 फाइलिंग में दिल्ली की PB Fintech छह हजार का इश्यू पेश करेगी. पुणे की Emcure Pharma पांच हजार करोड़ का इश्यू लाने वाली है. इसके अलावा, अडानी समूह की Adani Wilmar (4,500 करोड़ रुपए का इश्यू), ऑनलाइन फैशन ब्रांड Nykaa (4 हजार करोड़ का इश्यू), Le Travenues Technology (1800 करोड़ रुपए का इश्यू), और Rategain Travel Technologies, (1,500 करोड़ का इश्यू) भी IPO के इंतजार में हैं.
इसी तरह Tarsons Products, Popular Vehicles & Services, VLCC; Sapphire Foods, Go Fashion India (Go Colors); Fusion Microfinance; और AGS Transact Technologies भी इश्यू की कतार में लगी हैं. बता दें कि बीते 4 अगस्त को Krsnaa Diagnostics, Windlas Biotech, Devyani International, Exxaro Tiles ने अपने इश्यू बाजार में पेश किए थे.