पिछले 6 महीनों में तेजी से बढ़ी इस शेयर की कीमत, जानिए क्‍या आपको करना चाहिए निवेश?

CDSL के शेयर प्राइज में बीते 6 महीने में 119 फीसदी का इजाफा दर्ज हुआ है. ये 18 फरवरी से 554 रुपए से बढ़कर 18 अगस्त 2021 तक 1214 रुपए पर पहुंच गया है.

CDSL, HDFC bank, cdsl stock price, HDFC bank stock price, depository services, Stock market news

आईपीओ से जुटाई राशि और फीस का अनुपात देखें तो सबसे ज्यादा अनुपात अमी ऑर्गेनिक्स का है. लीड मैनेजर्स ने अमी ऑर्गेनिक्स के मामले में जुटाई गई राशि की 7.3% फीस वसूल की

आईपीओ से जुटाई राशि और फीस का अनुपात देखें तो सबसे ज्यादा अनुपात अमी ऑर्गेनिक्स का है. लीड मैनेजर्स ने अमी ऑर्गेनिक्स के मामले में जुटाई गई राशि की 7.3% फीस वसूल की

शेयर बाजार (Share Market) में चल रही तेजी और दलाल स्ट्रीट में निवेशकों की भीड़ के चलते भारत की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी के लिए फायदेमंद साबित हो रही है. सीडीएसएल के मुताबिक भारत में 4 करोड़ से ज्यादा डीमैट अकाउंट हैं. निवेशक खातों में इजाफे का असर CDSL शेयर की कीमत में भी दिखाई दे रहा है, जो बीते 6 महीनों में 18 फरवरी 2021 को 554 रुपए से बढ़कर 18 अगस्त को 1,214 रुपए हो गई है.

फाइनेंशियल्स

इसके अलावा, नए निवेशक के खातों की रिकॉर्ड संख्या का असर इसकी आर्थिक स्थिति पर भी देखने को मिलता है. कंपनी ने 79.7% वर्ष-दर-वर्ष (Y-o-Y) से 117.3 करोड़ रुपए का अच्छा राजस्व दर्ज किया है. जबकि मुनाफे की बात करें तो, तिमाही के लिए ऑपरेशन्स से EBITDA (इंटरेस्ट टैक्स डेप्रिसिएशन और अमोरटाइजेशन से पहले की कमाई) 93.7% (Y-o-Y) बढ़कर 73.7 करोड़ रुपए हो गया है, जिसमें 62.9% का ऑपरेटिंग मार्जिन था. कंपनी ने 63.9 करोड़ रुपये का PAT (टैक्स के बाद प्रॉफिट), 54.5% के शुद्ध मार्जिन के साथ 38.4% (वर्ष-दर-वर्ष) की वृद्धि दर्ज की.

अगला कदम क्या है?

CDSL के तीन सहायक कंपनियां हैं. इनका नाम CDSL वेंचर लिमिटेड (CVL), CDSL इंश्योरेंस रिपोजिटरी लिमिटेड (CIRL), CDSL कमॉडिटी रिपोजिटरी लिमिटेड (CCRL) हैं. इन तीनों का अच्छा व्यवसाय है जो कंपनी को मजबूती प्रदान करता है.

CVL देश की पहली और सबसे बड़ी KYC रजिस्ट्रेशन एजेंसी है जिसके पास जून 2021 तक 3.10 करोड़ पूरी तरह डिजिटलाइज्ड KYC रिकॉर्ड्स हैं. CVL ईकेवाईसी, ईसाइन और बिचौलियों को सीकेवाईसी में अपने केवाईसी रिकॉर्ड अपलोड करने की सुविधा प्रदान करता है. इससे आधार कार्ड और पैन का वेरिफिकेशन, ऑनलाइन खाता आवेदन सॉफ्टवेयर, सेबी की विशेष परियोजनाएं शुरू करने आदि की सुविधाएं मिलती हैं. CVL इसके साथ ही सबसे अग्रणी जीएसटी सुविधा प्रोवाइडर है.

जबकि दूसरी तरफ, CIRL 6.40 लाख ई-इश्योरेंस अकाउंट वाली एक इंश्योरेंस रिपोजिटरी है. CCRL वेयरहाउस डेवलपमेंट और रेगुलेटरी अथॉरिटी के तहत संचालित होती है, इसके पास 3328 रजिस्टर्ड गोदाम हैं.

इसका हवाला देते हुए आनंद राठी काउंटर पर बुलिश है और स्टॉक पर खरीद की रेटिंग 1,480 रुपए है. जो टारगेट के साथ मौजूदा कीमतों से 22% ज्यादा है. ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट के मुताबिक “फाइनेंशियल एसेट्स के तहत इक्विटी के लिए आवंटन में इजाफा हो रहा है. क्योंकि रिटेल निवेशक द्वारा इक्विटी में कम निवेश हुआ है. CDSL कैपिटल मार्केट में इजाफे के साथ मुनाफे के लिए तैयार है. साथ ही, डिजिटल अकाउंट खोलने और ऑनलाइन पहलों पर जोर देने से आशा की नई किरण दिखाई देती है.

(डिस्क्लेमर: इस खबर में की गई सिफारिश ब्रोकरेज फर्म के रिसर्च पर आधारित है. मनी9 और उनका मैनेजमेंट इसमें दी गई निवेश सलाह की कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है. निवेश करने से पहले अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह करें)

Published - August 19, 2021, 01:20 IST