लोन और कमाई का तालमेल बिगड़ा तो अच्छे क्रेडिट स्कोर के बावजूद नहीं मिलेगा लोन, जानिए क्या होता है डेट-टू-इनकम रेशियो

debt-to-income ratio क्या है, ये कितना होना चाहिए और क्या इसका असर क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है...यहां आपको सभी सवालों के जवाब मिलेंगे.

9 things every student should know before applying for education loan

एजुकेशन लोन स्कीम स्टूडेंट को लंबी अवधि के लिए लोन लेने का फायदा देती है.

एजुकेशन लोन स्कीम स्टूडेंट को लंबी अवधि के लिए लोन लेने का फायदा देती है.

debt-to-income ratio: मुंबई में रहते 35 साल के राशिद ने 60 लाख रुपये के होम लोन के लिए बैंक में आवेदन दिया थाउनका क्रेडिट स्कोर 800 से ऊपर होने के कारण आवेदन खारिज होने की कोई उम्मीद नहीं थी, लेकिन अचानक राशिद को पता चला कि बैंक ने उनका आवेदन रद्द कर दिया है.

आखिर ऐसा क्यों हुआबैंक ने जब उनकी आर्थिक स्थिति का मूल्यांकन किया तो मालूम पड़ा कि राशिद ने पहले से ही बहुत ज्यादा कर्ज ले रखा हैकार लोन और पर्सनल लोन की वजह से इनकम की तुलना में उनकी देनदारियां बहुत ज्यादा हैं और वह अतिरिक्त कर्ज अदा करने की स्थिति में नहीं है.

बैंक ऐसे केस को रिस्की डेटटूइनकम रेशियो (debt-to-income ratio या ऋणसेआय अनुपातकहते हैं.

डेटइनकम रेशियो क्या है?

कर्ज अदा करने की क्षमता को आकलन करने के लिए डेटटुइनकम (DTI) अनुपात का उपयोग होता हैइसके लिए व्यक्ति की मिनिमम कर्ज देनदारी को मासिक इनकम से भाग दिया जाता हैये रेशियो मासिक आधार पर निकाला जाता है. DTI अनुपात से बैंक ये बात का मूल्यांकन करते हैं कि आवेदक की आर्थिक स्थिति उसे और कितना कर्ज लेने की अनुमति देती है.

आदर्श DTI रेशियो कितना है

मान लिजिए, आप की मासिक आय 80,000 रुपये है और आपके होम लोन एवं कार लोन का किस्त 34,400 रुपये है. इस हिसाब से आपका डेट-इनकम अनुपात 43% होता है, जो बहुत ज्यादा है. आदर्श रूप से, आपका ऋण-से-आय अनुपात 36% से कम होना चाहिए. यदि 50% से ज्यादा अनुपात है तो निश्वित रूप से आपका कर्ज काफी ज्यादा है और उसे कम करना बहुत ही आवश्यक है.

डेटइनकम रेशियो को कम कैसे करें?

लॉकडाउन में कई लोगों की आय कम हुई है, लेकिन कर्ज का स्तर उतना ही रहा हैजिसके कारण उनका डेटइनकम रेशियो बढ़ गया हैइसे कम करने के लिए आय बढ़ानी चाहिएजिसके लिए आप ज्यादा सैलरी के विकल्प ढूंढ सकते हैं या पार्टटाईम जॉब कर सकते हैंसाइड बिजनेस भी कर सकते हैंअगर आय बढ़ेगी तो निश्वित रूप से DTI रेशियो नीचे जाएगा.

दूसरा तरीका है आक्रामक बनकर अपने कर्ज का भुगतान करने कामान लिजिए आपकी मासिक आय लाख रुपये है और आप वर्तमान में प्रत्येक महिने कर्ज पर 52,000 रुपये (40,000 रुपये होम लोन किस्त, 10,000 रुपये कार लोन, 2,000 रुपये क्रेडिट कार्डखर्च करते हैंतो आपका DTI अनुपात 52% है.

इस केस में आपको होम लोन के पार्ट पेमेंट विकल्प का उपयोग करके किस्त को कम करना चाहिएआप क्रेडिट कार्ड के बकाया को चुका कर कर्ज में कटौती कर सकते हैं.

DTI ज्यादा होने से क्या होगा?

ये अनुपात ज्यादा होने से आपकी मासिक आय का अधिकतम पैसा ऋण भुगतान की ओर चला जाएगा और आपको बिलों का भुगतान करने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है.

DTI अनुपात ज्यादा होने के कारण अतिरिक्त लोन लेना मुश्किल हो जाता हैअधिक DTI रेशियो से आपका क्रेडिट स्कोर सीधे प्रभावित तो नहीं होता लेकिन अधिक अनुपात के कुछ फैक्टर आपके क्रेडिट स्कोर को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

Published - May 21, 2021, 12:44 IST