SBI: आशियाने के लिए इतने तरह का लोन देता है देश का सबसे बड़ा बैंक, जानिए इनके बारे में

SBI: SBI प्रीविलेज एंड शौर्य होम लोन, एसबीआई प्री अप्रूव्‍ड लोन, एसबीआई फ्लैक्सी पे होम लोन जैसे लोन ऑफर कर रहा है.

SBI cuts home loan interest rate to 6.7%, waives processing fees

ये ऑफर सिर्फ क्रे‍डिट स्‍कोर लिंक्‍ड लोन स्कीम के तहत दिया जाएगा.

ये ऑफर सिर्फ क्रे‍डिट स्‍कोर लिंक्‍ड लोन स्कीम के तहत दिया जाएगा.

SBI: आपके आशियाने के लिए देश का सबसे बड़ा बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) कई तरह के लोन मुहैया कर रहा है.

आज हम यही बताने जा रहे हैं कि एसबीआई कितने तरह के  लोन ऑफर कर रहा है और कि किन्‍हें इसके लिए आवेदन करना चाहिए.

एसबीआई फ्लैक्सी पे होम लोन

इसमें आपको प्री-ईएमआई का ऑफर मिलता है. अगर आप वेतन भोगी कर्मचारी हो और आपको लिमिट से ज्यादा लोन की जरूरत है, तो आप इस विकल्‍प को चुनकर अपनी लोन लिमिट बढ़ा सकते हैं.

खास बात है कि इसके तहत जब आप लोन लेते हैं, तो आपको तुरंत ईएमआई नहीं देनी पड़ती है. इस दौरान आपको केवल ब्‍याज अदा करना पड़ता है. यानी लोन मोरेटोरियम मिल जाता है. लोन लेने की आयु 21 से 45 वर्ष है और मिनिमम लोन 20 लाख रुपये है.

एसबीआई प्रीविलेज एंड शौर्य होम लोन

एसबीआई प्रीविलेज होम लोन खासकर सरकारी कर्मचारियों और पीएसयू में काम करने वालों के लिए बनाया गया है. जबकि एसबीआई शौर्य होम लोन डिफेंस पर्सनल (सैनिकों) के लिए बनाया गया है.

अगर आप आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में हैं, तो आपको ये लोन मिल सकता है. इसमें लोन लेने की उम्र सीमा 18 से 75 वर्ष है. मिनिमम लोन एमाउंट 10 लाख रुपये है.

इसमें अगर आपकी सालाना इनकम 3 से 5 लाख रुपये हैं, तो आपका EMI/NMI रेशियो 55% होता है, लेकिन अगर ये 5 लाख से 8 लाख है, तो आपका EMI/NMI रेशियो 65% होता है. जिससे आपकी लोन की पात्रता अधिक हो जाएगी.

इसी तरह 8 से 10 लाख के बीच EMI/NMI रेशियो 70% होता है. लोन टर्म मिनिमम 5 साल से मैक्‍स‍िमम 30 साल है. इस लोन में कोइ प्रोसेसिंग फी नहीं है. इस लोन में लोन मोरेटोरियम का लाभ मिलता है, लेकिन आपकी उम्र 55 साल का है, तो सिर्फ 18 महिने का मोरेटोरियम मिलता है.

इस लोन में 0.1 प्रतिशत की ब्याज छूट मिल जाती है. लोन देते समय बैंक आपकी ग्रॉस इनकम कितनी है, कितनी ईएमआई भर सकते हैं, वो सब चीजें ध्यान में रखी जाती हैं.

एसबीआई प्री अप्रूव्‍ड लोन

अगर आपके पास को प्लॉट है या बना हुआ घर है, तो एसबीआई लोन एप्रूव कर देता है. एसबीआई सर्किल रेट देखकर ये तय करता है कि आपको कितनी लोन मिलना चाहिए.

लेकिन यहां ध्यान रखें की प्री-एप्रूव्ड लोन की प्रोसेसिंग फीस आपको वापस नहीं मिलती है. इसमें कोई हिडन चार्ज नहीं है. आपको प्री पेमेंट पेनाल्टी भी नहीं देनी होती है. आप 30 साल तक होम लोन का रीपेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए 18 साल से लेकर 70 साल तक के कस्टमर अप्लाई कर सकते हैं.

Published - June 24, 2021, 03:50 IST