SBI का होम लोन हुआ सस्ता, जानें 30 लाख रुपये के कर्ज पर लगेगा कितना ब्याज

SBI Home Loan: अगर ग्राहक बैंक के डिजिटल बैंकिंग मोबाइल ऐप YONO के जरिए लोन की अर्जी देते हैं तो इसमें भी 0.05 फीसदी की छूट मिलेगी. 

SBI Alert, SBI news, SBI Fraud, Digital Fraud, BankAccount, QuickViews, InternetBanking, CyberSafety

ऑनलाइन ठग भोले-भाले लोगों को आसानी से अपने जाल में फंसा लेते हैं और उनके बचत खाते में मौजूद सभी पैसों को अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते हैं

ऑनलाइन ठग भोले-भाले लोगों को आसानी से अपने जाल में फंसा लेते हैं और उनके बचत खाते में मौजूद सभी पैसों को अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते हैं

देश के दिग्गज बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने होम लोन सस्ता कर दिया है. अब SBI से 30 लाख रुपये तक के होम लोन पर 6.7 फीसदी का ब्याज लगेगा. वहीं 30 लाख रुपये से ऊपर और 75 हजार रुपये तक के कर्ज पर 6.95 फीसदी ब्याज देना होगा. वहीं 75 लाख रुपये से ज्यादा के होम लोन पर 7.05 फीसदी ब्याज दर की गई है.

बैंक से महिला ग्राहकों के होम लोन लेने पर 5 बेसिस पॉइंट की और कटौती होगी. यानी कोई महिला घर खरीदार होम लोन लेना चाहे तो उसे 30 लाख रुपये के कर्ज पर 6.65 फीसदी पर होम लोन मिलेगा.

SBI ने जानकारी दी है कि इसके अतिरिक्त अगर ग्राहक बैंक के डिजिटल बैंकिंग मोबाइल ऐप YONO के जरिए लोन की अर्जी देते हैं तो इसमें भी 0.05 फीसदी की छूट मिलेगी.

फेस्टिव ऑफर खत्म होने से बढ़ी थी ब्याज दर

दरअसल, 31 मार्च 2021 तक बैंक ने होम लोन पर रियायती दर का ऑफर दिया था. 31 मार्च के बाद ऑफर खत्म हो गया और 1 अप्रैल से लोन पर 6.95 फीसदी ब्याज दर हो गई थी. ऑफर पीरियड में 75 लाख रुपये तक के होम लोन पर 6.7 फीसदी का इंट्रस्ट रेट था और 75 लाख से 5 करोड़ रुपये के बीच के कर्ज पर 6.75 फीसदी की ब्याज दर थी. यही नहीं, इस दौरान बैंक ने प्रोसेसिंग फीस में भी राहत का ऐलान किया था.

SBI के रिटेल और डिजिटल बैंकिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर सी एस शेट्टी ने कहा है, “होम फाइनेंस में मार्केट लीडर होने से SBI पर जिम्मेदारी आती है कि वे कंज्यूमर सेंटिमेंट में सुधार लाए. मौजूदा ब्याज दरों से कंज्यूमर सेंटिमेंट में काफी बड़ा सुधार आएगा जिससे EMI में बड़ी कटौती मिलेगी. मुझे भरोसा है कि इस फैसले से रियल एस्टेट इंडस्ट्री को भी मदद मिलेगी.”

बाकी बैंकों में क्या है होम लोन पर ब्याज दर?

होम लोन फाइनेंस कंपनी HDFC से तुलना करें तो SBI का होम लोन सस्ता पड़ रहा है. HDFC में 30 लाख रुपये के होम लोन पर 7 से 7.5 फीसदी की ब्याज दर है. जबकि 30 से 75 लाख रुपये के कर्ज पर 7.25 फीसदी से 7.75 फीसदी का इंट्रस्ट रेट है. वहीं HDFC भी महिलाओं को 0.05 फीसदी की छूट देता है.

ICICI बैंक सैलरीड क्लास के लिए 35 लाख रुपये तक के कर्ज पर 6.7 से 7.6 फीसदी तक का ब्याज लेता है तो वहीं 35 से 75 लाख रुपये के होम लोन पर 6.7 से 7.75 फीसदी के बीच की ब्याज दर है.

Published - May 1, 2021, 05:24 IST