कोविड-19 के दौर में लाखों कारोबारियों को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. खासतौर पर छोटे और मंझोले कारोबारियों को इस दौरान बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. इनमें से कइयों को इस दौरान अपने काम-धंधे बंद करने को मजबूर होना पड़ा है. हालांकि, सरकार ने भी ऐसे कई उपाय किए हैं जिनसे इन कारोबारियों को अपने कारोबार पटरी पर लौटाने में मदद मिल सके. इसके अलावा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) भी छोटे और मंझोले सेक्टर (SME) के उद्यमियों को फायदा देने की पहल की है. SBI अब काफी रियायती ब्याज दर और आसान शर्तों पर ऐसे कारोबारियों को कर्ज मुहैया करा रहा है.
क्या है स्कीम?
SBI कारोबारियों को SME गोल्ड लोन ऑफर कर रहा है. कारोबारियों को ज्यादा मुश्किलों में फंसे बिना गोल्ड लोन हासिल कर सकते हैं. इस ऑफर के तहत 1 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है. ये लोन ऐसे कारोबारियों के लिए बेहद मददगार साबित हो सकता है जो कि कोविड-19 के दौर में पैसों की किल्लत का सामना कर रहे हैं और जिनका धंधा मुश्किलों में फंसा हुआ है.
SBI का ये स्पेशल गोल्ड लोन ऑफर महज 7.25 फीसदी की सालाना ब्याज दर पर मिल रहा है. इसे आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि अगर आप एक साल के लिए 1 लाख रुपये का गोल्ड लोन लेते हैं तो आपको इसके लिए सालाना 7,250 रुपये ब्याज के तौर पर चुकाने होंगे. SBI का दावा है कि उसके SME गोल्ड लोन का ब्याज दर सबसे सस्ता है और इसमें ग्राहकों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है.
SBI ने कहा है कि मौजूदा MSME इकाइयों को गोल्ड ज्वैलरी के बदले में आम कारोबारी मकसद के लिए कर्ज दिया जाएगा. इसके अलावा, SBI 10 लाख रुपये तक के लोन पर 500 रुपये प्रोसेसिंग फीस के तौर पर ले रहा है, इसमें टैक्स अलग से हैं. इसके अलावा, 10 लाख रुपये से ज्यादा के कर्ज पर 1,000 रुपये बतौर प्रोसेसिंग फीस और टैक्स लगेगा.
आसानी से मिल जाएगा कर्ज
आमतौर पर छोटे और मझोले उद्यमियों को लोन लेने के लिए बैलेंस शीट दिखानी होती है, लेकिन SBI के इस स्पेशल ऑफर में ऐसे कारोबारियों को बैलेंस शीट दिखाना जरूरी नहीं है. केवल अपने सोने (Gold) को गिरवी रखके आप लोन ले सकते हैं. SBI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर स्पेशल गोल्ड लोन ऑफर की जानकारी दी है. SBI ने अपने ग्राहकों से कहा है कि वो नजदीकी ब्रांच में जाकर इस स्पेशल गोल्ड लोन ऑफर की पूरी जानकारी ले सकते हैं. SBI ने कहा है कि लोन लेने की पूरी प्रक्रिया आसान है और इससे किसी भी लोन लेने वाले उद्यमियों को मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।