Credit Score: अगर आप पर्सनल लोन के लिए एप्लाई करते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए. क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो (इंडिया) लिमिटेड (CIBIL) के मुताबिक, अगर आपका क्रेडिट स्कोर ठीक होगा तो आपको क्रेडिट कार्ड या लोन मिलने के आसार बढ़कर 79 फीसदी पर पहुंच जाते हैं.
सिबिल स्कोर (CIBIL Score) 300 से शुरू होकर 900 तक जाता है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से 900 के बीच है तो ये बढ़िया स्कोर माना जाएगा. अच्छे क्रेडिट स्कोर पर आपको मिलने वाले लोन की ब्याज दर भी कम होती है.
दूसरी ओर, अगर स्कोर 700 से 749 के बीच है तो इसे अच्छा स्कोर माना जाएगा और कई वित्तीय एक्सपर्ट मानते हैं कि आपकी एप्लिकेशन स्वीकार हो जाएगी. 649 से नीचे स्कोर को खराब सिबिल रेटिंग (CIBIL Score) माना जाता है.
यहां हम आपको अपने क्रेडिट स्कोर (Credit Score) को सुधारने के 9 तरीके बता रहे हैं.
1. अपने सभी बिल वक्त पर भरिए
क्या आप अपनी EMI चुकाने में लेट हुए हैं? या क्रेडिट कार्ड का पेमेंट करना भूल गए हैं? लेकिन, इन कामों में लापरवाही करना ठीक नहीं है. पेमेंट रिमाइंडर लगा लीजिए और कर्जों का भुगतान तय वक्त पर कीजिए. आपके कर्ज को चुकाने के तरीके पर आपका क्रेडिट स्कोर बड़े तौर पर निर्भर होता है.
2. एक वक्त छोटी रकम का कर्ज ही लीजिए
किसी एक वक्त एप्लाई किए जाने वाले लोन्स की संख्या कम से कम होनी चाहिए. अपने क्रेडिट स्कोर को गिरने से रोकने के लिए आपको अपने पिछले सभी कर्ज चुका देने चाहिए.
3. बैलेंस्ड क्रेडिट पोर्टफोलियो रखिए
सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड लोन्स का एक अच्छा मिक्स होना चाहिए. साथ ही लॉन्ग और शॉर्ट-टर्म लोन भी सही पैमाने पर होने चाहिए. इससे भी आपको क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है.
4. जरूरत हो तभी कर्ज लीजिए
किसी नए कर्ज के लिए तभी आवेदन कीजिए जब आपको इसकी जरूरत हो और आप इसे चुका सकें. ज्यादा कर्जों से आपका क्रेडिट स्कोर गड़बड़ा सकता है.
5. अपनी क्रेडिट रिपोर्ट को बार-बार रिव्यू कीजिए
अपने सिबिल स्कोर (CIBIL Score) को नियमित तौर पर चेक कीजिए और अगर इसमें कुछ खामी दिख रही है तो उसे रिपोर्ट कीजिए. आपके रिकॉर्ड्स को अपडेट करते वक्त सिबिल (CIBIL) से गलती भी हो सकती है.
6. अपने को-साइंड, गारंटीड और संयुक्त खातों पर नजर रखिए
को-साइंड, गारंटीड या संयुक्त खातों में पेमेंट में हुई चूक के लिए सभी भागीदारों की जवाबदेही होती है. आपके ज्वॉइंट होल्डर की अनदेखी आपके क्रेडिट स्कोर (Credit Score) पर भारी पड़ सकती है. ऐसे में इन्हें ट्रैक करना जरूरी है.
7. खारिज हुआ लोन भी दिखेगा क्रेडिट रिपोर्ट में
बार-बार लोन एप्लाई करने से बचना चाहिए और क्रेडिट स्कोर (Credit Score) के बेहतर होने का इंतजार करना चाहिए.
8. क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल करें
अपने क्रेडिट यूसेज रेशियो को 30% या उससे कम रखें.
9. सिक्योर्ड कार्ड लीजिए
आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) तभी सुधरेगा जब आप किसी अच्छे बैंक से एक सिक्योड कार्ड लेंगे. इनमें ICICI बैंक, HDFC बैंक, एक्सिस बैंक, SBI जैसे बैंक शामिल हैं. साथ ही बकाया रकम का भुगतान समय-समय पर करते रहें.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।