आप छोटा-मोटा कारोबार करते हैं और आपको उसमें आगे बढ़ने के लिए पैसों की जरूरत है तो आप सरकार की कई स्कीमों का फायदा उठा सकते हैं. वैसे तो सरकार कारोबारियों को मुद्रा लोन देती है, लेकिन इसकी सीमा केवल 10 लाख रुपये तक है, जो कई कारोबरारियों के लिए कम है.
बैंक से बिजनेस लोन भी मिल जाता है, लेकिन कई दफा उसमें कोलेट्रल (collateral) न होने के चलते मुश्किल आ सकती है. ऐसे हालात में सरकार की एक योजना आपके काम आ सकती है जिसे उद्योग आधार या आधार उद्योग लोन के नाम से जाना जाता है. इस योजना के तहत लघु उद्योगों से लेकर मध्यम उद्योगों का उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन किया जाता है और इस रजिस्ट्रेशन के बाद आप सरकार की विभिन्न योजनाओं का फायदा उठा सकते हैं.
आपके पास उद्योग आधार कार्ड है तो बैंक बिना कोलेट्रल के 5 करोड़ रुपये तक लोन दे सकते हैं. कुछ बैंक तो कम ब्याज का ऑफर भी करते हैं.
उद्योग आधार क्या है?
उद्योग आधार को आप बिजनेस का आधार भी कह सकते हैं. ये 12 अंकों का सरकारी पहचान नंबर है, जिसे लघु और मध्यम कारोबारियों को MSME का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए MSME मंत्रालय द्वारा दिया जाता है. दूसरी बिजनेस इकाइयों की तरह सिंगल प्रोपराइटर बिजनेस मालिक के पास अपने व्यवसाय की आधिकारिक मान्यता नहीं होती.
ऐसे सिंगल प्रोपराइट के लिए उद्योग आधार बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है क्योंकि इसके कारण उन्हें यूनीक आइडेंटिटी के साथ आधिकारिक पहचान भी मिलती है.
उद्योग आधार कार्ड के फायदे
छोटे एंटरप्राइज की सुरक्षा, वृद्धि और विकास के लिए MSME मंत्रालय के द्वारा कई स्कीम्स के तहत जो फायदे दिए जाते हैं वो सारे लाभ उद्योग आधार होल्डर्स को भी मिलते हैं. सरकार जब भी किसी स्कीम का ऐलान करती है तो वे सारे बेनेफिट उद्योग आधार होल्डर को ऑटोमैटिक रूप से मिल जाते हैं. इस स्कीम में अभी ये फायदे मिल रहे हैंः
पेमेंट में देरी होने पर खास सुरक्षा
पेटेंट रजिस्ट्रेशन में 50% सब्सिडी
विवादों का तुरंत समाधान
बिजली के बिल में रियायत
ISO सर्टिफिकेशन के पेमेंट का रिफंड
OD पर ब्याज में 1 फीसदी की छूट
बिजनेस से जुड़े लाइसेंस लेने में आसानी
IPS सब्सिडी में आसानी
सरकारी टेंडर में प्राथमिकता
कम इंटरेस्ट रेट पर लोन
कोलेट्रल के बिना बैंक लोन
अंतरराष्ट्रीय ट्रेड फेयर में भाग लेने में आसानी
ओक्ट्रोइ बेनेफिट
स्टैंप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस में राहत
डायरेक्ट टैक्स कानून के तहत राहत
बारकोड रजिस्ट्रेशन सब्सिडी
NSIC परफॉर्मेंस एंड क्रेडिट रेटिंग्स पर सब्सिडी
CGSTI के जरिए सरकार की तरफ काउंटर गारंटी
टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन के लिए CLCSS स्कीम के तहत 15% सब्सिडी
कहां और कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
उद्योग आधार का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने पर कुछ ही मिनटों में कार्ड बन जाता है. आपको सबसे पहले https://udyamregistration.gov.in/Government-India/Ministry-MSME-registration.htm लिंक पर क्लिक करना होगा.
आपके पास आधार नंबर, पैन नंबर, आपके व्यवसाय का S&E (शॉप्स & एस्टैब्लिश) सर्टिफिकेट जैसे डॉक्युमेंट होने जरूरी हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।
कौन सा बैंक किस इंटरेस्ट रेट पर दे रहा है होम लोन?
Updated:July 29, 2022बजट 2022: बजट को देखिए नहीं समझिए मनी 9 पर
Updated:February 2, 2022MoneyCentral: क्या खतरनाक है 5G? कितना खौलेगा कच्चा तेल?
Updated:January 20, 2022Arthaat: कंपनियां हुईं अमीर, आप हुए गरीब, लेकिन कैसे?
Updated:December 20, 2021गरीबी की नई नापजोख का सच क्या है?
Updated:December 13, 2021