PM Svanidhi Yojana: इस योजना में मिलेगा बिना गारंटी के 10 हजार का लोन

PM Svanidhi Yojana: अब तक स्वनिधि योजना के अंतर्गत 27.33 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. इस योजना के अंतर्गत 14.34 लाख आवेदनों को मंजूरी दे दी गई है.

Zomato Food, PM SVANIdhi, PM Svanidhi Scheme, Scheme for Street Vendors, Aatmanirbhar Bharat

PM स्वनिधि योजना में छोटा कारोबार शुरू करने के लिए कर्ज मिलता है. Pic Courtesy: Pixabay

PM स्वनिधि योजना में छोटा कारोबार शुरू करने के लिए कर्ज मिलता है. Pic Courtesy: Pixabay

PM Svanidhi Yojana: 10 हजार रुपये तक के लोन में छोटा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो भटकने की जरूरत नहीं है. प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) आपके बहुत काम आ सकती है. इसमें बिना गारंटी के 10 हजार रुपये तक लोन मुहैया कराया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 1 जून 2020 को केंद्रीय केबिनेट की बैठक में आपक स्वनिधि योजना को शुरू करने का फैसला लिया था. योजना में देश के रेहड़ी और पटरी वालों (छोटे सड़क विक्रेताओं) को अपना खुद का काम नए सिरे से शुरू करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 10000 रुपये तक का लोन मुहैया कराया जायेगा.

इस स्वनिधि योजना को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि के नाम से भी जाना जाता है . सरकार द्वारा लिया गया यह लोन एक साल के भीतर किस्त में लौटना होगा.

इस लोन को समय पर चुकाने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को सात फीसद का वार्षिक ब्याज सब्सिडी के तौर पर उनके अकाउंट में सरकार की ओर से ट्रांसफर किया जाएगा.

इतने आवेदन आए

अब तक स्वनिधि योजना के अंतर्गत 27.33 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. इस योजना के अंतर्गत 14.34 लाख आवेदनों को मंजूरी दे दी गई है.

स्वनिधि योजना के अंतर्गत 7.88 लाख रुपये का कर्ज वितरित अब तक कर दिया गया है. इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए बैंक से भी आवेदन पत्र प्राप्त किया जा सकता है.

स्वनिधि योजना के पात्र लाभार्थी कौन कौन हैं?

– नाई की दुकानें
– जूता गांठने वाले (मोची)
– पान की दूकानें (पनवाड़ी)
– कपड़े धोने की दूकानें (धोबी)
– सब्जियां बेचने वाले
– फल बेचने वाले
– रेडी-टू-ईट स्ट्रीट फूड
– चाय का ठेला या खोखा लगाने वाले
– ब्रेड, पकौड़े व अंडे बेचने वाले
– फेरीवाले जो वस्त्र बेचते हैं
– किताबें/स्टेशनरी लगाने वाले
– कारीगर उत्पाद

कौन देगा लोन?

– अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक
– क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
– स्मॉल फाइनेंस बैंक
– सहकारी बैंक
– नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां
– माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूंशंस और एसएचजी बैंक

स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के दस्तावे (पात्रता )

– आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए
– इस योजना के तहत देश के केवल छोटे सड़क विक्रेताओं को ही पात्र माना जायेगा.
– आवेदक का आधार कार्ड
– वोटर आईडी कार्ड
– बैंक अकाउंट पासबुक
– मोबाइल नंबर
– पासपोर्ट साइज फोटो

स्वनिधि योजना में आवेदन कैसे करें ?

सर्वप्रथम आवेदक को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा.

इस होम पेज पर आपको Planning to Apply for Loan का ऑप्शन दिखाई देगा . जिसके बाद Planning to Apply for Loan के सेक्शन सभी 3 स्टेप्स को ध्यान से पढ़ कर आगे बढ़ना है और View More के बटन पर क्लिक करना होगा.

इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको View / Download Form के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

जिसके बाद आपके सामने स्वनिधि योजना के फॉर्म की पीडीएफ खुल जायेगा. आप इस योजना की पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं.

एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी. सभी जानकारी भरने के बाद आपको एप्लीकेशन के साथ अपने सभी जरुरी दस्तावेजों को अटैच करना होगा.

इसके बाद आपके एप्लीकेशन फॉर्म को संबंधित संस्‍थान में जमा करना होगा.

Published - June 18, 2021, 05:43 IST