Personal Loan: 750 से अधिक का सिबिल स्कोर लोन के लिए अच्छा माना जाता है, लेकिन इससे कम सिबिल स्कोर वालों को पर्सनल लोन (Personal Loan) लेने के लिए काफी जहमत उठानी पड़ती है, लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है.
यहां आपको यही बताने जा रहे हैं कैसे आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
फिंटू (वेल्थ एंड टैक्स एडवायजरी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म) चार्टर्ड एकाउंटेंट और संस्थापक मनीष हिंगर के मुताबिक, महामारी के दौरान कैश लिक्विडिटी की बड़ी समस्या बन गई है.
हालांकि लॉकडाउन के कारण खर्च कम हुआ है, लेकिन साथ ही कैश फ्लो को भी नुकसान पहुंचा है. कुछ जरूरतों को पूरा करने के लिए, निवेशक अपने निवेश का एक हिस्सा, जैसे कि एफडी और म्यूचुअल फंड को भुनाने की तलाश करते हैं. ”
पर्सनल लोन असुरक्षित लोन कैटेगरी में आता है और ऋणदाता पर्सनल लोन के अंगेस्ट में कोई सिक्योरिटी नहीं मांगता है. पर्सनल लोन के लिए पात्रता मापदंड सुरक्षित लोन की तुलना में थोड़ा सख्त है.
लोन के आवेदन का मूल्यांकन करते समय ऋणदाता कई पहलुओं को ध्यान में रखता है. इन मापदंडों में आवेदक की आयु, उसका व्यवसाय, वार्षिक आय, लोन चुकाने की क्षमता और अस्थायी / स्थायी निवास का विवरण शामिल है.
अन्य महत्वपूर्ण मापदंड में व्यक्ति के व्यवसाय/नियोक्ता का विवरण और उसका क्रेडिट हिस्ट्री/स्कोर शामिल हैं.
पर्सनल लोन का लाभ उठाना आसान नहीं है, खासकर यदि आपका क्रेडिट स्कोर कम है. आवेदन प्रक्रिया में क्रेडिट स्कोर महत्वपूर्ण पहलू है. यह लोन प्रोवाइडर को इस बात का संकेत देता है कि आपने पूर्व में लोन चुकाने में कैसा प्रदर्शन किया है.
आमतौर पर, 650 से 699 के बीच में आने वाली किसी भी चीज़ को औसत माना जाता है, लेकिन 649 से नीचे की कोई भी चीज़ खराब CIBIL रेटिंग होती है, जिसे या तो लोन प्रोवाइडर अस्वीकार कर सकता है या वह बहुत अधिक ब्याज दर पर ऋण देने के लिए सहमत हो जाएगा
NIRA के सह-संस्थापक और सीईओ रोहित सेन बताते हैं कि आपका क्रेडिट स्कोर आपकी साख को दर्शाता है. एक अच्छा क्रेडिट स्कोर होने से आपको पर्सनल लोन लेने में कई तरह से मदद मिलेगी.
कम क्रेडिट स्कोर वाला व्यक्ति एक गारंटर का विकल्प चुन सकता है, जिसके पास खुद का एक अच्छा क्रेडिट हो. साथ ही कोई कोलेटरल सिक्योरिटी जमा कर सकता हो.
सेन कहते हैं “एक बेहतर विकल्प यह होगा कि या तो संपत्ति गिरवी रखी जाए या गारंटर का उपयोग किया जाए. इस तरह आप कम लागत पर उधार लेने और समय पर भुगतान करके अपने क्रेडिट स्कोर को फिर से बनाने में सक्षम होंगे.
इसके अलावा ज्वाइंट लोन लेने का विकल्प भी बेहतर रहेगा.
आज गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) से ऋण मिलने की भी अधिक संभावना है. हालांकि, यहां से मिलने वाले लोन पर ब्याज दर अधिक होगी.
कई फिनटेक कंपनियां अब बिना क्रेडिट स्कोर वाले बॉरोअर्स का मूल्यांकन करने के लिए डेटा के व्यापक सेट का उपयोग कर रही हैं, जो आमतौर पर बैंकों से लोन प्राप्त करने में असमर्थ हैं.
आजकल पर्सनल लोन के लिए, कई संगठन अपने कर्मचारियों को लोन देने की पॉलिसी भी रखते हैं अगर वे इस संगठन के साथ बहुत लंबे समय से काम कर रहे हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।