जीवन बीमा क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी कंपनी एलआईसी (LIC) आपके सिर से कर्ज का बोझ कम करेगी. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance, LICHF) की गृह वरिष्ठ योजना (Griha Varishtha Scheme) के तहत बुजुर्ग कर्जदारों को कर्ज की अवधि के दौरान छह मासिक किस्तों की छूट दी जाएगी.
जानें कब मिलेगी छूट?
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) के तहत किसी भी व्यक्ति ने होम लोन (Home Loan) लिया है तो उसे 6 महीने की ईएमआई (EMI) नहीं देनी होगी. DBPS के अंतर्गत वेतनभोगी उधारकर्ताओं और पेंशनभोगियों के लिए गृह वरिष्ठ योजना आती है. LICHF 37वीं, 38वीं, 73वीं, 74वीं, 121वीं और 122वीं EMI पर ग्राहकों को छूट दे रही है. इस राशि को बकाया मूल राशि से एडजस्ट किया जाएगा. ये प्रोडक्ट पीएसयू, केंद्र और राज्य सरकार, रेलवे, रक्षा आदि के रिटायर और काम करे रहे कर्मचारयिों की जरूरतों को पूरा करता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इन्हें डिफाइंड बेनेफिट स्कीम के हिसाब से पेंशन मिलती है.
65 वर्ष तक होनी चाहिए कर्ज लेने वाले की आयु
गृह वरिष्ठ योजना के जरिए कर्ज लेने वाले व्यक्ति की आयु 65 वर्ष तक होनी चाहिए. गृह वरिष्ठ के तहत ग्राहक के 80 वर्ष होने तक या अधिकतम 30 साल की कर्ज की अवधि रखी गई है. कंपनी के मुताबिक, जिन ग्राहकों का सिबिल स्कोर 700 या इससे ज्यादा है, उन्हें 15 करोड़ रुपये तक का कर्ज 6.9 फीसदी ब्याज दर पर मिल सकता है.
ऐसे मिल सकता ज्यादा लोन
अगर बुजुर्ग बॉरोअर अपने बच्चों के साथ मिलकर लोन के लिए आवेदन करेंगे तो उनको ज्यादा समय के लिए अधिक लोन मिल सकेगाा.इस प्रोडक्ट में लोन के लिए बॉरोअर को जीवनसाथी के साथ मिलकर आवेदन करना होगा.