कोरोना महामारी के चलते हेल्थकेयर सेक्टर को बैंक कम ब्याज दर पर लोन ऑफर कर रहे हैं. कारोबार के लिए आमतौर पर 15-25% ब्याज पर लोन मिलता है. जबकि, कोविड-स्पेशल लोन 50% कम ब्याज दर पर मिल रहा है. अगर आपको हॉस्पिटल्स या नर्सिंग होम या क्लीनिक शुरू करना है या ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाना है तो 2 करोड़ रुपये तक के लोन सिर्फ 7.5% इंटरेस्ट रेट पर मिल रहे हैं.
बिजनेस लोन के मुकाबले कोविड–स्पेशल लोन
लोन कैटेगरी | सालाना ब्याज दर | लोन अमाउंट | रीपेमेंट अवधि |
बिजनेस लोन | 15%-25% | 75 लाख रुपये तक | 6 से 48 महीने |
कोविड–स्पेशल लोन | 7.5% | 2 करोड़ रुपये तक | 6 से 60 महीने |
बिजनेस लोन के लिए बैंक 1% से 3.5% तक प्रोसेसिंग फीस वसूलते हैं, वहीं कोविड–स्पेशल लोन बिना प्रोसेसिंग चार्ज मिल जाते हैं.
कोविड–स्पेशल लोन के फायदे
इस लोन के लिए आपको कोई सिक्योरिटी देने की जरूरत नहीं है और प्रोसेसिंग चार्ज भी जीरो है. ऐसे लोन का रीपेमेंट टेन्योर 5 साल में कर सकते हैं और शुरुआती 6 महीने का मोरेटोरियम भी मिलता है, लेकिन मोरेटोरियम पीरियड में इंटरेस्ट चार्ज किया जाएगा. बैंक 100% तक फाइनेंस करते हैं.
किसे मिलता है ये स्पेशल लोन
RBI की गाइडलाइन के तहत सरकारी बैंक को स्पेशल कोविड लोन बुक बनाकर ये लोन देने की सूचना दी गई थी. इसके तहत वैक्सीन उत्पादकों, हॉस्पिटल या डिस्पेंसरी, पेथोलॉजी लैबोरेटरीज, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर के उत्पादक और सप्लायर, वैक्सीन और कोविड की दवाइयों की आयात करने वाली लॉजिस्टिक कंपनियों को लोन मिलता है. किसी व्यक्ति को कोविड की ट्रीटमेंट करवानी हो तो उसके लिए भी अलग से प्रावधान किया गया है.
RBI की गाइडलाइन
SBI संजीवनी स्कीम और बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ऑक्सी क्रेडिट लाइन के तहत ये लोन दे रहा है. RBI की गाइडलाइन के तहत सभी सरकारी बैंक ये लोन मुहैया करा रहे हैं. इसके तहत हेल्थकेयर प्रॉडक्ट्स का उत्पादन करने और हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए 100 करोड़ रुपये तक की लोन मिलती है. कोविड ट्रीटमेंट के लिए सैलरिड, नॉन–सैलरीड और पेंशनर व्यक्ति को बिना सिक्योरिटी भी 25,000 रुपये से 5 लाख रुपये का पर्सनल लोन मिल रहा है. इन सभी स्कीम्स को सरकारी बैंक रियायती ब्याज दर पर ऑफर कर रहे हैं. इसे कोविड लोन बुक के अंदर शामिल किया जाएगा.
आप डॉक्टर हैं और कोविड से जुड़ी फैसिलिटी शुरू करना चाहते हैं या वर्तमान फैसिलिटी में एक्सपेंशन करना चाहते हैं तो आप इस स्कीम के तहत लोन ले सकते हैं.
कई बैंक डॉक्टर्स को रियायती दर पर लोन देते हैं और उनके लिए शर्तों एवं नियमों में काफी रिलेक्सेशन होते हैं. पंजाब नेशनल बैंक डॉक्टर डिलाइट कैटेगरी के तहत 5 करोड़ रुपये तक के लोन दिए जाते हैं, वहीं, SBI भी डॉक्टरों को सिर्फ 9% इंटरेस्ट रेट पर लोन देता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।