छोड़ दें पर्सनल लोन का ख्याल, आपकी कार करेगी पैसों की किल्लत दूर

कार के बदले लोन लेने के लिए आपको बैंक में PAN, सैलरी स्लिप, अकाउंट स्टेटमेंट, RC जैसे डॉक्युमेंट जमा करवाने पड़ते हैं.

CAR LOAN, BANK LOWEST INTEREST RATES FOR CAR LOAN, KIA, Bankbazaar.com, PUNJAB AND SINDH BANK

बैंक कार लोन के लिए योग्यता को कैलकुलेट करने के लिए अतिरिक्त मापदंड भी रखते हैं. इसमें कार की उम्र, मॉडल और स्थिति जैसी चीजें शामिल हैं

बैंक कार लोन के लिए योग्यता को कैलकुलेट करने के लिए अतिरिक्त मापदंड भी रखते हैं. इसमें कार की उम्र, मॉडल और स्थिति जैसी चीजें शामिल हैं

Loan Against Car: कोरोना की वजह से अगर आप आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं और पैसों की जुगाड़ नहीं हो रही है तो टेंशन की बात नहीं है क्योंकि आपकी कार आपको लोन दिला सकती है.

आप अपनी कार को सिक्योरिटी पर रखकर लोन ले सकते हैं. इस तरह के लोन पर पर्सनल लोन के मुकाबले कम ब्याज दर चुकानी पड़ेगी और इस पर ज्यादा लोन भी मिल जाएगाइस लोन को बैंक ‘Loan Against Car’ कहते हैं.

कौन से डॉक्युमेंट लगेंगे

कार के बदले लोन लेने के लिए आपको बैंक में PAN, सैलरी स्लिपअकाउंट स्टेटमेंटकार रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) जैसे डॉक्युमेंट जमा करवाने पड़ते हैंयदि आप नौकरी नहीं करते हैं तो पिछले दो साल का IT रिटर्न दिखाना पड़ेगा.

कन्हें नहीं मिलता ये लोन

इस लोन को लेने के लिए आपका कम से कम दो साल से नौकरी करना जरूरी हैयदि आपकी सालाना इनकम 2.5 लाख रुपये से कम होगी तो ये लोन मिलना मुश्किल है.

बिजनेसमैन कम से कम तीन साल से बिजनेस करता हो ये जरूरी हैआपकी कार का लोन पहले से ही चल रहा है तो भी ये लोन मिल सकता हैलेकिन आपने कम से कम 12 EMIs का भुगतान किया होना जरूरी है.

इसके लिए 700 का क्रेडिट स्कोर जरूरी हैसैलरीड व्यक्ति की उम्र कम से कम 21 साल और नॉनसैलरीड व्यक्ति की उम्र 30 साल होनी जरूरी हैबैंक अधिकतम 65 साल की उम्र वाले कस्टमर की फाइल एप्रूव करते हैं.

कितना लोन मिलेगा

आपको कार की ओरिजिनल वैल्यू के  200 फीसदी तक लोन मिल सकता हैी है. यानी आपकी कार की वैल्यू लाख रुपये है तो आपको 16 लाख रुपये तक लोन मिल सकता है.

ये लोन 1 साल की अवधि से लेकर साल की अवधि के लिए मिलते हैं.

ब्याज दर

आपको Fixed Interest Rate पर लोन मिलता हैजिसका रेट 12% से 16% तक हो सकता हैपर्सनल लोन के मुकाबले फीसदी तक कम रेट पर लोन इसलिए मिलता है क्योंकि आप कार की सिक्योरिटी देते हैं.

कार के बदले लोन पर ब्याज दरें

बैंक ब्याज दर लोन अमाउंट पर्सनल लोन का रेट
HDFC बैंक 13.75% से 16% कार की वैल्यू के 160% तक 10.75% से 21.30%
एक्सिस बैंक 14.5% से 17% कार की वैल्यू के 160% तक 12% से 24%
IDFC फर्स्ट 15% से शुरु कार की वैल्यू के 200% तक 15% से ऊपर
कोटक प्राइम 16% से शुरु कार की वैल्यू के 150% तक 10.50% से ऊपर
ICICI बैंक 14.25% से 18% कार की वैल्यू के 160% तक 11.25% से 22%
टाटा कैपिटल 15.50% से 17% कार की वैल्यू के 160% तक 11.25% से ऊपर
बजाज फिनसर्व 14.25% से 18% कार की वैल्यू के 175% तक 12.99% से 15.50%
हीरो फिनकॉर्प 16% से 19% कार की वैल्यू के 160% तक
महिंद्रा फाइनेंस 18% से 23% कार की वैल्यू के 50% तक

फायदे

पर्सनल लोन में प्रोसेसिंग फीस कम से कम 2.5% होती हैवहीं लोन अगेंस्ट कार के लिए सिर्फ 1.5% तक प्रोसेसिंग फीस है.

यदि आप पहले से ही कार लोन की EMI का भुगतान कर रहे है और उसमें कोई भी किस्त बाउंस नहीं हुई है तो आपको उसी बैंक से आसानी से लोन मिल जाता है.

Published - May 29, 2021, 02:26 IST