खुशखबरी: ICICI बैंक ने भी घटाया होम लोन पर इंट्रस्ट, जानें किस बैंक में है सबसे सस्ता लोन

ICICI Bank में अब 70 लाख रुपये तक का होम लोन 6.7 फीसदी की दर से मिलेगा. वहीं 70 लाख से ज्यादा लोन लेना है तो 6.75 फीसदी का ब्याज देना होगा.

ICICI BanICICI Bank, ICICI, Home Loan, Home Loan Rates, SBI, HDFCk, ICI

Pic Courtesy: Pixabay

Pic Courtesy: Pixabay

घर खरीदने की तैयारी में है तो आपके लिए अच्छी खबर है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एचडीएफसी जैसे बड़े लेंडर्स के बाद अब आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने भी होम लोन सस्ता कर दिया है. दरों में कटौती के बाद अब बैं का होम लोन पिछले 10 सालों में सबसे सस्ता हो गया है.

ICICI बैंक में अब 70 लाख रुपये तक का होम लोन 6.7 फीसदी की दर से मिलेगा. वहीं 70 लाख से ज्यादा लोन लेना है तो 6.75 फीसदी का ब्याज देना होगा. हालांकि ध्यान रहे कि ये दरें 31 मार्च 2021 तक ही लिए गए लोन पर लागू हैं.

बैंक में होम लोन की प्रक्रिया भी पूरी तरह डिजिटल हो गई है यानि आप मोबाइल प्लेटफॉर्म ‘iMobile Pay’ या वेबसाइट के जरिए होम लोन के लिए आवेदन दे पाएंगे.

ICICI बैंक के मुताबिक नवंबर 2020 तक उनका लोन पोर्टफोलियो 2 लाख करोड़ को पार कर चुका है.

किस बैंक में कितना इंट्रस्ट लगेगा?

ICICI बैंक से पहले SBI, कोटक महिंद्रा बैंक और HDFC ने अपने होम लोन पर ब्याज दर घटाई हैं. हाउसिंग डेवलेप्मेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) में भी ब्याज दरों में 5 बेसिस बॉइंट की कटोती की गई है. यहां भी होम लोन 6.75 फीसदी की ब्याज दर पर मिल रहा है.

पिछले हफ्ते स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने होम लोन पर ब्याज घटाकर 6.7 फीसदी पर किया था. साथ ही प्रोसेसिंग फीस में भी 31 मार्च 2021 तक राहत दी गई है.

कोटक महिंद्रा बैंक ने भी पिछले हफ्ते ही ब्याज 10 बेसिस पॉइंट घटाए हैं. 31 मार्च तक यहां से लोन लेने पर 6.65 फीसदी का ब्याज लगेगा. इसके साथ ही कोटक महिंद्रा बैंक ने बैलेंस ट्रांसफर पर भी यही ब्याज दर रहने का ऐलान किया है. कोटक महिंद्रा बैंक का कहना है कि वे सबसे सस्ते दर पर होम लोन मुहैया करा रहे हैं.

Published - March 5, 2021, 02:51 IST