लोन के आड़े आ रही है Credit Score की मुश्किल, इन तरीकों से होगी राह आसान

अगर क्रेडिट स्कोर (Credit Score) कम है और आप लोन लेना चाहते हैं तो बैंक या फाइनेंशियल कंपनियां आपको लोन देने में आनीकानी कर सकती हैं.

don't take cibil score lightly, keep these things in mind

अगर आप लोन लेने या क्रेडिट कार्ड के लिए एप्लाई करते हैं तो बैंक और वित्तीय संस्थान सबसे पहले आपके क्रेडिट स्कोर (Credit Score) और क्रेडिट हिस्ट्री (Credit History) पर नजर डालते हैं. कुछ एजेंसियां इन बैंकों को क्रेडिट स्कोर मुहैया कराती हैं. इनमें सबसे अहम CIBIL (सिबिल) है.

आपका क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बीच होता है. बैंकिंग और वित्तीय लेनदेन में शामिल लोगों का क्रेडिट स्कोर उनकी वित्तीय सेहत का अंदाजा देता है. क्रेडिट स्कोर की जांच पर्सनल लोन (How to take personal loan) से लेकर सभी तरह के लोन के लिए होती है. क्रेडिट स्कोर की मदद से यह पता किया जाता है कि एक कर्जदार के तौर पर आपका वित्तीय व्यवहार कैसा रहा है. दूसरे शब्दों में कहें तो क्रेडिट स्कोर से यह पता चलता है कि आप लोन लेने लायक हैं या नहीं.

बिना क्रेडिट हिस्ट्री के क्या मिलेगा लोन?

लेकिन, जिनकी कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं है या जिन्होंने अभी नौकरी की शुरुआत ही की है वे अगर लोन लेना चाहें तो क्या वे इसमें सफल हो सकते हैं.

अगर सिबिल स्कोर (Cibil Score) कम है और लोन लेना चाहते हैं तो बैंक या फाइनेंशियल कंपनियां आपको लोन देने में आनीकानी कर सकती हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप लोन के लिए छोटी रकम की मांग करें.

इसके बाद उसी बैंक/वित्तीय संस्थान से लोन टॉपअप का विकल्प चुनें. यह तभी होगा, जब शुरुआती इंस्टॉलमेंट्स को समय पर चुकाया गया हो.

छोटा अमाउंट लेने से आगे टॉप अप में कोई दिक्कत नहीं आती. कम लोन के लिए छोटे इंस्टॉलमेंट्स पर कम टैक्स देना होगा और आपका मासिक बजट में सीमित रहेगा.

ज्यादा दस्तावेज जरूरी होंगे

जरूरी नहीं है कि आपकी कोई क्रेडिट हिस्ट्री या सिबिल स्कोर (Credit Score) हो. बैंक ऐसे ग्राहकों को भी कर्ज देते हैं जो ये मानक पूरा नहीं करते हैं. लेकिन, ऐसे कस्टमर्स को ज्यादा औपचारिकताएं पूरी करनी होती हैं और साथ ही उन्हें ज्यादा कड़ी जांच-पड़ताल से गुजरना पड़ता है.

इनकम का प्रूफ दें

बैंक लोन देने से पहले आपके क्रेडिट स्कोर (Credit Score) के अलावा मौजूदा सैलरी, इनकम सोर्स भी देखते हैं. अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो सैलरी हाइक, सालाना बोनस या अन्य अतिरिक्त इनकम सोर्स के प्रुफ के तौर पर आप बैंक स्टेटमेंट जमा कर सकते हैं.

इन डॉक्युमेंट्स को सबमिट करने के बाद आप ये साबित कर पाएंगे कि आप वित्तीय तौर पर सिक्योर हैं और समय पर लोन का भुगतान कर देंगे.

किसी गारंटर की मदद लें

अगर आपका क्रेडिट स्कोर (Credit Score) कम है तो आप किसी गारंटर या सह-आवेदक की मदद से जल्दी लोन प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए एक शर्त यह है कि उनकी क्रेडिट स्कोर अच्छी रहे और वे ढंग की कमाई करते हैं. आमतौर पर आपका सह-आवेदक आपके करीबी हो सकते हैं.

Published - May 14, 2021, 05:22 IST