Education Loan: अपने बेटे या बेटी की उच्च शिक्षा (हायर एजूकेशन) का सपना पूरा करना चाहते हैं तो एजूकेशन लोन (Education Loan) आपकी इस मुश्किल को आसान कर सकता है. आपको 15 साल तक की अवधि के लिए सालाना 7.30% से 15% के इंटरेस्ट रेट पर एजूकेशन लोन (Education Loan) मिल जाता है. अगर आपको किसी अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी में दाखिला मिलता है तो बैंक कम इंटरेस्ट रेट पर भी लोन देते हैं.
यहां हम आपको एजूकेशन लोन (Education Loan) से जुड़े हुए तमाम पहलुओं को आपको समझाने जा रहे हैं.
किस बैंक से लोन लें?
पिछले कुछ वर्षों से बैंक के अलावा NBFC भी एजूकेशन लोन (Education Loan) ऑफर करने लगे हैं. इसके चलते एजूकेशन लोन (Education Loan) लेना आसान हो गया है, लेकिन आपको केवल कम इंटरेस्ट रेट के आधार पर बैंक या NBFCs को पसंद नहीं करना चाहिए. रीपेमेंट की शर्ते और लोन के प्रीपेमेंट नियम समझने के बाद ही बैंक का चुनाव करें.
लोन की प्रक्रिया में दूसरे कौन से खर्च जुड़े हैं वो भी जान लें और मार्केट में दूसरे बैंकों के क्या ऑफर हैं उसकी तुलना करने के बाद ही सबसे बेहतर विकल्प का चुनाव करें.
एजूकेशन लोन पर ब्याज दर
बैंक | सालाना इंटरेस्ट रेट | लोन अमाउंट | प्रोसेसिंग फीस |
PNB | 7.30% से शुरू | 15 लाख रुपये तक | लोन अमाउंट का 1% |
SBI | 7.97% से 10.05% | 20 लाख से ऊपर | 10,000 रुपये+ टैक्स |
एक्सिस बैंक | 13.70% से 15.20% | 7.5 लाख तक | 15,000 रुपये तक+ टैक्स |
बैंक ऑफ बड़ौदा | 8.25% से 10% | 4 लाख रुपये + | लोन अमाउंट का 1% या अधिकतम 10,000 रुपये |
HDFC | 7.60% से शुरू | कोई सीमा नहीं | लोन अमाउंट का 1.5% + टैक्स |
डॉक्युमेंट
लोन (Education Loan) देने से पहले बैंक यूनिवर्सिटी का एडमिशन लेटर, स्टूडेंट का एकेडमिक रिकॉर्ड, खर्च का ब्रेक–अप, पेरेंट्स का इनकम सोर्स, आधार, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ और वीजा एप्रूवल पेपर्स जैसे डॉक्युमेंट्स चेक करते हैं.
डाउन पेमेंट
यदि लोन अमाउंट 4 लाख रुपये से ऊपर है तो बैंक चाहते हैं कि आप भारत के संस्थान में 5% और विदेश के संस्थान में 15% एडमिशन फीस बतौर डाउनपेमेंट चुकाएं.
अगर लोन अमाउंट बहुत बड़ा है तो आपको लोन अमाउंट से ज्यादा वैल्यू के कोलेट्रल जमा करवाने पड़ेंगे. यदि आपके बच्चे को अच्छे प्लेसमेंट रिकॉर्ड वाले कॉलेज में एडमिशन मिला है तो बैंक कोलेट्रल में राहत दे सकते हैं.
प्री-एप्रूवल
जब एडमिशन के लिए टेस्ट की तैयारी शुरू करें तब से ही लोन की तैयारी शुरू करनी चाहिए. कई बार एडवांस में एप्रूव हुए लोन से काफी फायदा हो सकता है और जरूरत के वक्त पैसे आपकी जेब में आ जाते हैं.
फॉरेन यूनिवर्सिटी में हायर एजूकेशन के लिए आवेदन करते वक्त एडवांस में एप्रूव लोन से फायदा होता है क्योंकि वहां की यूनिवर्सिटी आपके पास फंड के बारे में और रिसोर्सेस के प्रमाण के बारे में जानकारी मांगते है.
जितना जल्दी लोन (Education Loan) प्रोसेस शुरू करेंगे उतना ही ज्यादा समय लोन ऑफर्स की तुलना करने के लिए मिलेगा और आप आसानी से बेहतर लोन विकल्प पसंद कर सकेंगे.
पेमेंट हॉलिडे
रीपेमेंट हॉलिडे अच्छा फीचर है. इस फीचर से आप कोर्स पूरा होने के 12 महीने तक या नौकरी मिलने के 6 महीने तक EMI पेमेंट से मुक्त रहते हैं. अगर कोर्स खत्म होने के तुरंत बाद आपको जॉब नहीं मिलती तो इस फीचर से फायदा होगा, लेकिन जैसे ही आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी हो जाए तो तुरंत एजूकेशन लोन (Education Loan) का भुगतान शुरू कर दें.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।