कोविड इलाज के लिए है नकदी की जरूरत, इन तरीकों से होगी आपकी मुश्किल दूर

covid treatment: लोगों को महामारी के साथ ही वित्तीय दिक्कतों से भी जूझना पड़ रहा है. ऐसे में कोविड के इलाज के लिए पैसे जुटाना मुश्किलभरा हो सकता है.

covid treatment, covid, personal loan, cash, PF loan, gold

pixabay

pixabay

covid treatment: कोविड की दूसरी लहर से हालात लगातार खराब बने हुए हैं. देश में हर रोज संक्रमण के 3.5 लाख से ज्यादा नए मामले आ रहे हैं. साथ ही इस महामारी से हर दिन मरने वालों का आंकड़ा भी 2,000 से ज्यादा है. बड़ी तादाद में लोगों को अस्पतालों में भर्ती होना पड़ रहा है.

दूसरी तरफ, पिछले कुछ वर्षों में इलाज के खर्च में काफी बढ़ोतरी हुई है. अब कोविड के दौर में इलाज (covid treatment) का खर्च और ज्यादा बढ़ गया है. मसलन, अगर मरीज को आईसीयू और वेंटिलेटर की जरूरत पड़ती है तो इस पर तगड़ा खर्च आता है.

कई दफा लोगों के पास कोई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं होती है जिससे वे अपने या परिवार के कोविड इलाज का खर्च उठा पाएं. साथ ही मौजूदा वक्त में जबकि लोगों की आमदनी पर संकट है और कई लोगों की नौकरियां खत्म हो गई हैं, नकदी की किल्लत का भी सामना लोगों को करना पड़ रहा है.

ऐसे हालात में परिवार में किसी के इलाज के लिए पैसे जुटाना एक मुश्किल भरा काम हो सकता है. यहां हम आपको उन साधनों के बारे में बता रहे हैं जिनसे आप इस मुश्किल वक्त में कोविड इलाज (covid treatment) के लिए पैसे जुटा सकते हैं. पर्सनल लोन पर आपको 14 से लेकर 20 फीसदी तक ब्याज चुकाना होता है.

पर्सनल लोन
अगर आपके पास प्री-एप्रूव्ड पर्सनल लोन का ऑफर है तो आप इस विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हैं. प्री-एप्रूव्ड पर्सनल लोन बेहद जल्दी मिल जाता है. ऐसे में ये आपकी इलाज की तत्काल जरूरत को पूरा करता है.

अगर आप नए कस्टमर हैं तो आपका KYC डिजिटल रूप से हो जाता है और इसका एप्रूवल भी उसी दिन आ जाता है.

गोल्ड
अगर आप इलाज के खर्च के लिए लोन नहीं लेना चाहते हैं और आपके पास गोल्ड है तो आप इसका इस्तेमाल नकदी जुटाने में कर सकते हैं. अपना गोल्ड बेचकर आप तुरंत पैसा हासिल कर सकते हैं.

हालांकि, अगर आप अपने पास मौजूद गोल्ड को नहीं बेचना चाहते हैं तो आप गोल्ड लोन का सहारा ले सकते हैं. बैंक गोल्ड की 90 फीसदी वैल्यू बराबर लोन देते हैं. जितना ज्यादा लोन-टू-वैल्यू होगा उतना ही ज्यादा आपको ब्याज चुकाना होगा.

मौजूदा वक्त में आपको गोल्ड लोन पर 7-12 फीसदी तक ब्याज चुकाना होता है.

सिक्योरिटीज के बदले लोन
आप बैंक में जमा FD, शेयर, म्यूचुअल फंड और इंश्योरेंस पॉलिसी के बदले भी लोन ले सकते हैं. बैंक और बीमा कंपनियां कस्टमर्स को इन पॉलिसीज के बदले लोन देते हैं, लेकिन यूलिप और टर्म इंश्योरेंस के बदले लोन नहीं मिलता है.

अगर आप अपने पास मौजूद सिक्योरिटीज के बदले लोन लेते हैं तो इसमें आपको पर्सनल लोन के मुकाबले कम ब्याज देना पड़ता है.

EPF लोन
अगर आप एंप्लॉयीज प्रॉविडेंट फंड (EPF) सब्सक्राइबर हैं तो आपके लिए पैसों की जुगाड़ करना ज्यादा मुश्किल भरा नहीं होगा.

EPF मेंबर अपने PF खाते पर लोन भी ले सकते हैं या फिर अपने खाते से कोविड के इलाज (covid treatment) के लिए पैसे भी निकाल सकते हैं.

खास बात ये है कि यह कर्ज नॉन-रिफंडेबल होगा और कर्मचारियों को अपने EPF खाते में फंड डालने की जरूरत नहीं होगी.

क्रेडिट कार्ड लोन
क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक प्री-एप्रूव्ड क्रेडिट कार्ड लोन ऑफर करते हैं. हालांकि, ये लोन अच्छी रीपेमेंट हिस्ट्री और क्रेडिट प्रोफाइल वाले कस्टमर्स को ही ऑफर किया जाता है.

इसमें आपको चंद घंटों के भीतर लोन मिल जाता है और कोई अतिरिक्त डॉक्युमेंटेशन भी नहीं करना पड़ता है.

Published - April 29, 2021, 12:12 IST