खराब सिबिल स्कोर है तो भी मिलेगा झट से लोन, अपनाएं ये तरीके

CIBIL SCORE: सिबिल स्‍कोर एक ऐसा जरूरी टूल हो गया है, जिसकी मदद से हमें लोन आसानी से मिल जाता है. अच्‍छा होने पर लोन की संभानाएं बढ़ जाती हैं.

home loan, interest rates, property prices, credit score, Kotak Mahindra Bank,

लॉन्ग कमिटमेंट करते समय जितना पॉसिबल हो उतनी फ्लेक्सिबिलिटी देखनी चाहिए. इसलिए लैंडर सिलेक्ट करते समय EMI ऑप्शन को समझदारी से चुनना चाहिए

लॉन्ग कमिटमेंट करते समय जितना पॉसिबल हो उतनी फ्लेक्सिबिलिटी देखनी चाहिए. इसलिए लैंडर सिलेक्ट करते समय EMI ऑप्शन को समझदारी से चुनना चाहिए

आज के जमाने में सिबिल स्‍कोर (Cibil Score) एक ऐसा जरूरी टूल हो गया है, जिसकी मदद से हमें लोन आसानी से मिल जाता है. यह जितना अच्‍छा होता है, लोन मिलने की संभानाएं उतनी ही बढ़ जाती हैं. लेकिन उन लोगों के लिए समस्‍याएं हो जाती है जिनका सिबिल स्कोर किसी कारण खराब हो चुका है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. सिबिल स्कोर (Cibil Score) खराब होने के बावजूद कुछ अन्य तरीकों से लोन लिया जा सकता है.

गोल्‍ड लोन:
सोने के बारे में कहा जाता है कि यह बुरे वक्‍त में काम आता है. यही कारण है कि लोग सोने का मोह छोड़ नहीं पाते हैं. लोन लेने के लिए आप अपने सोने को बतौर सिक्‍योरिटी के रूप में रख सकते हैं. इसमें क्रेडिट स्‍कोर की कोई आवश्‍यकता नहीं होती है. गोल्‍ड के बदले जरूरत के हिसाब से पैसा लिया जा सकता है.

एनबीएफसी:
एनबीएफसी (नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी) में भी आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके माध्‍यम से सरकार, स्‍थानीय प्राधिकरण या अन्‍य विपणन योग्‍य प्रतिभूतियों द्वारा जारी शेयर, बांड, डिबेंचर, सिक्‍योरिटी का अधिग्रहण व व्‍यवसाय संबंधी अग्रिम ऋण दिए जाते हैं. खराब सिबिल स्‍कोर के बावजूद लोन मिल जाता है.

फिक्स्ड डिपॉजिट:
जरूरत पड़ने पर आप अपनी एफडी (फिक्स्ड डिपाजिट) से भी लोन ले सकते हैं. हालांकि इस पर अपने एफडी पर मिलने वाले ब्‍याज से 1 से 2 फीसदी ज्‍यादा ब्‍याज देना होता हैं. उदाहरण के तौर पर अगर एफडी पर 4 फीसद ब्‍याज मिल रहा है तो आपको छह फीसदी ब्‍याज दर पर लोन मिल सकता है.

इश्‍योरेंस पॉलिसी:
आपकी इंश्‍योरेंस पॉलिसी भी लोन के लिए अच्‍छा विकल्‍प साबित हो सकती है. इसके लिए आपको अपनी पॉलिसी बैंक को देनी होती है. बदले में बैंक आपको लोन देता है. ऋण चुकाने पर आपकी पॉलिसी वापस हो जाती है. इसकी ब्‍याज दरें पर्सनल लोन से कम होती है.

Published - April 12, 2021, 06:01 IST