अगर आप ऑटो लोन लेने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. इन बातों का ध्यान नहीं रखने पर आपको नुकसान हो सकता है. ऐसे में ऑटो लोन लेने से पहले इन बातों का ख्याल जरूर रखें. वहीं ऑटो लोन कभी भी एकदम से न लें. इसके लिए पहले से ही एक प्लान बनाकर रखना भी जरूरी है. ऑटो लोन लेने से पहले ब्याज की दरों, क्रेडिट स्कोर और कितनी ईएमआई आपको हर महीने देनी होगी आदि बातों का ध्यान रखना होता है. जिससे आपको लोन लेने के बाद किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
इंटरेस्ट रेट
निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के दोनों बैंक कार लोन की सुविधा देते हैं. लेकिन आप निजी बैंकों के साथ ब्याज दरों पर बातचीत कर सकते हैं क्योंकि वे डीलरों और प्रत्यक्ष बिक्री एजेंसी (डीएसए) को अलग-अलग ब्याज दरों की पेशकश करते हैं. ऐसे में आप ब्याज दरों को कम कराने के लिए उनसे बातचीत कर सकते हैं. हालांकि यह पीएसयू बैंकों के साथ नहीं किया जा सकता क्योंकि उनकी ब्याज दरें अलग-अलग नहीं हैं.
सेल्फ असेसमेंट
लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको अपने क्रेडिट स्कोर का आंकलन करना होगा. इसी के साथ ही लोन की जरूरत के लिए आपकी अवधि के आंकलन की भी जरूरत होती है. इसमें हमेशा छोटी अवधि के लोन लेने की ही सलाह दी जाती है.
ईएमआई कैलकुलेटर
लोन से पहले आप अपनी ईएमआई की गणना जरूर कर लें, जिससे ये पता लगाया जा सके कि आपको हर महीने कितनी ईएमआई देनी होगी और अपने बजट का एडवांस भुगतान करना होगा. आपको एडवांस ईएमआई का चयन करना चाहिए क्योंकि पहले ईएमआई भुगतान बैंक को एडवांस में किया जाता है.
इसी के साथ आपको लोन लेने के लिए बैंक का चुनाव करने से पहले आपको यह भी देखना चाहिए कि जिस वाहन को आप खरीदना चाहते हैं, उसे संबंधित बैंक फाइनेंस कर रहा है या नहीं. कई बैंक लगभग सभी छोटी और मध्यम कारों, SUV और MUV के लिए लोन देते हैं, लेकिन उन कारों की सूची की जांच करना बेहतर होता है, जिन्हें बैंक द्वारा फाइनेंस किया जा सकता है.