15 हजार से कम कीमत के स्‍मार्टफोन खरीदने पर Xiaomi देगी लोन

Xiaomi ने डिजिटल उपभोक्ता वित्तीय सेवा एक्सियो और डिजिटल सुरक्षा और सेवा कंपनी ट्रस्टोनिक के साथ साझेदारी की है

15 हजार से कम कीमत के स्‍मार्टफोन खरीदने पर Xiaomi देगी लोन

भारतीय बाजार में अपना दबदबा फिर से कायम करने के लिए चीन की स्‍मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने खास योजना बनाई है. इसके तहत 15 हजार रुपए से कम कीमत वाले स्‍मार्टफोन लेने के लिए कंपनी डिजिटल लोन मुहैया कराएगी. इसके लिए Xiaomi ने डिजिटल उपभोक्ता वित्तीय सेवा एक्सियो और डिजिटल सुरक्षा और सेवा कंपनी ट्रस्टोनिक के साथ साझेदारी की है. इसके तहत Xiaomi ईजी फाइनेंस प्रोग्राम (XED) पेश किया है. ये उपभोक्‍ताओं को मोबाइल खरीदने के लिए डिजिटल लोन की सुविधा देगा. इससे Xiaomi को बिक्री बढ़ाने में मदद मिलेगी.

Xiaomi ने एक बयान जारी कर कहा कि वह उपभोक्ताओं को स्मार्टफोन खरीदने की सुविधा देने और किफायती विकल्प प्रदान करने के लिए इंक्‍लूसिव वित्तीय समाधान मुहैया कराएगी. इस सुविधा के जरिए ग्राहक बिना किसी अतिरिक्‍त लागत वाली ईएमआई विकल्प के साथ आसानी से डिजिटल लोन ले सकेंगे, उनका आवेदन तुरंत स्‍वीकार कर लिया जाएगा.

Xiaomi India के अध्यक्ष मुरलीकृष्णन बी ने कहा कि कंपनी ने हमेशा प्रौद्योगिकी को सभी के लिए सुलभ बनाने का लक्ष्य रखा है. उस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में कंपनी ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है. यह कार्यक्रम हमें अपने ग्राहकों को सुविधाजनक और आसान वित्‍तीय समाधान प्रदान करने में मदद करेगा.

एक्सियो के प्रबंध निदेशक गौरव हिंदुजा ने कहा कि इस सुविधा से देश भर के टियर 3 और 4 शहरों में स्मार्टफोन बाजार में क्रांति ला सकती है. यह योजना सैमसंग की ओर से 2019 से संचालित की जा रही योजना के समान है. ट्रस्टोनिक के उपाध्यक्ष अजय मेहता का कहना है कि समय पर भुगतान रिमाइंडर भेजा जाता है. इससे ग्राहकों की संख्‍या बढ़ाने में भी मदद मिलेगी. मार्केट ट्रैकर्स ने कहा कि ऑफलाइन रिटेल टचप्वाइंट पर उपलब्ध ऐसी योजनाएं अक्सर कम बजट वाले ग्राहक को प्रीमियम ग्राहक में बदलने में मदद करती हैं. बता दें Xiaomi बजट सेगमेंट के लिए प्रोडक्‍ट पेश करने के अलावा, कम बजट वाले क्षेत्र में भी अपना दबदबा कायम करना चाहती है.

काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसंधान निदेशक, तरुण पाठक का कहना है कि लगभग 50% प्रीमियम स्मार्टफोन ऐसी ही वित्तपोषण योजनाओं यानी लोन के माध्यम से खरीदे जाते हैं. 15,000 रुपए से कम कीमत वाले मोबाइल पर लोन जल्‍दी नहीं मिलता है. केवल 8% ऐसे स्मार्टफोन की खरीद पर लोन मिलता है. फाइनेंसिंग विकल्पों के साथ इस सेगमेंट में Xiaomi के प्रवेश से ऐसी योजनाओं को चुनने वाले उपभोक्ताओं की संख्‍या में इजाफा होगा. Xiaomi का ये नया कदम कंपनी की ओर से पिछले साल देश में अपने परिचालन पर भारत सरकार की गहन जांच के बीच अपने फाइनेंसिंग ऐप, Mi Pay को बंद करने के बाद आया है.

काउंटरप्वाइंट रिसर्च के अनुसार कंपनी पिछली कुछ तिमाहियों में लगातार बाजार हिस्सेदारी खो रही है. उसकी जगह सैमसंग और वीवो ने ले ली है. अभी Xiaomi स्‍मार्टफोन के क्षेत्र में तीसरी प्रमुख कंपनी है. चूंकि हाई इन्वेंट्री के बीच उसके शिपमेंट में तेजी से गिरावट आई है, ऐसे में कंपनी ने यह भी कहा कि वह अपने पोर्टफोलियो को सुव्यवस्थित करने के लिए इस साल कम मॉडल लॉन्च करेगी.

Published - October 5, 2023, 01:30 IST