कहां मिलेगा सस्‍ता पर्सनल लोन, देखें बैंकों की लिस्‍ट

अनसिक्योर्ड लोन रिस्की होते हैं क्योंकि इसमें डिफॉल्ट का खतरा होता है.

कहां मिलेगा सस्‍ता पर्सनल लोन, देखें बैंकों की लिस्‍ट

घर खरीदने के लिए लोग बैंक से होम लोन लेते हैं. इसी तरह कार खरीदने के लिए ऑटो लोन मिलता है. लेकिन अन्‍य जरूरतों के लिए कोई भी बैंक या वित्‍तीय संस्‍थान लोन नहीं देता. ऐसे छोटे-मोटे खर्च के लिए बैंक और NBFC पर्सनल लोन की पेशकश करते हैं. पर्सनल लोन असुरक्षित कर्ज की श्रेणी में आते हैं, इसलिए इन पर ब्‍याज की अदर अन्‍य कर्ज की तुलना में अधिक होती है. शादी, शॉपिंग, मोबाइल-लैपटॉप खरीदने या फ‍िर मेडिकल इमरजेंसी या वेकेशन पर जाने के लिए पर्सनल लोन लिया जा सकता है. पर्सनल लोन लेने के लिए न तो आपको कोई गारंटी देनी होती है और ही लोन लेने की वजह बतानी होती है.

अनसिक्योर्ड लोन रिस्की होते हैं क्योंकि इसमें डिफॉल्ट का खतरा होता है. इस वजह से बैंक भी सिक्योर्ड लोन के मुकाबले महंगी ब्याज दरों पर पर्सनल लोन मुहैया कराते हैं. हालांकि ब्याज दरें लोन लेने वाले के क्रेडिट स्कोर पर भी निर्भर करती हैं. अगर आप भी पर्सनल लोन लेना चाहते हैं लेकिन महंगी ब्याज दरों से डर रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे 10 बैंक जहां सस्ती दरों पर आप पर्सनल लोन ले सकते हैं.

बैंकों की तरफ से पर्सनल लोन पर लागू की गई कम से कम ब्याज दर
आईसीआईसीआई बैंक: 10.65 फीसद
एचडीएफसी बैंक: 10.5 फीसद
भारतीय स्टेट बैंक: 12.30 फीसद
बैंक ऑफ बड़ौदा: 13.15 फीसद
पंजाब नेशनल बैंक: 13.75 फीसद
कोटक महिंद्रा बैंक: 10.99 फीसद
एक्सिस बैंक: 10.65 फीसद
इंडसइंड बैंक: 10.49 फीसद
करुर वैस्या बैंक: 13 फीसद
यस बैंक: 10.49 फीसद
यह ब्याज दरें बैंकों की बेवसाइट से ली गई हैं. ये बैंकों द्वारा लगाई जाने वाली न्यूनतम दरें हैं.

इंडसइंड बैंक: इंडसइंड बैंक शुरुआती 10.49 फीसद वार्षिक ब्‍याज दर पर पर्सनल लोन की पेशकश कर रहा है. हालांकि, प्रोसेसिंग शुल्क कुल लोन राशि का 3 फीसद तक हो सकता है. लोन की राशि 30,000 रुपए से 50 लाख रुपए तक हो सकती है.

करूर वैश्‍य बैंक : सिक्योर्ड लोन पर ब्याज दर सालाना 11 फीसद. असुरक्षित पर्सनल लोन पर ब्याज दर सालाना 13 फीसद. ये दरें 31 दिसंबर, 2023 से प्रभावी हैं.

येस बैंक: येस बैंक की पर्सनल लोन पर ब्याज दरें सालाना 10.49 फीसद से शुरू होती हैं. कर्ज की अवधि 72 महीने तक है. कर्ज की रकम 50 लाख रुपए तक हो सकती है.

Published - January 24, 2024, 02:07 IST