लोन लेने में छोटे शहर के कंज्‍यूमर्स ने बड़े शहरों को पछाड़ा, कानपुर टॉप पर

कंज्यूमर लोन लेने के मामले में टॉप-5 राज्यों में महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना शामिल हैं.

लोन लेने में छोटे शहर के कंज्‍यूमर्स ने बड़े शहरों को पछाड़ा, कानपुर टॉप पर

pic: tv9 bharatvarsh

pic: tv9 bharatvarsh

सबसे ज्यादा कंज्यूमर लोन छोटे शहरों में लिया जाता है. कर्ज लेने के मामले में पहले जयपुर और सूरत और टॉप दस शहरों में शामिल थे. हालांकि अक्टूबर-दिसंबर 2023 की त्योहारी तिमाही के दौरान उत्तर प्रदेश के कानपुर और बाराबंकी ने कंज्यूमर लोन लेने के मामले में जयपुर और सूरत को पीछे छोड़ टॉप 10 शहरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

किन 5 राज्यों में बांटा गया सबसे ज्यादा कर्ज

कंज्यूमर लोन लेने के मामले में टॉप-5 राज्यों में महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना शामिल हैं. इस मामले में उत्तर प्रदेश पिछले साल से एक स्थान आगे बढ़कर तमिलनाडु को पीछे छोड़ते हुए तीसरा सबसे बड़ा राज्य बन गया है. टॉप 10 राज्यों में मूल्य के आधार पर महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा ऑटो लोन, पर्सनल लोन, कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन और होम लोन लिया गया है. वहीं दोपहिया लोन की सबसे ज्यादा मांग उत्तर प्रदेश में रही. वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही से वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही तक उत्तर प्रदेश कर्ज लिए गए मूल्य के मामले में चौथे सबसे बड़े राज्य से तीसरा सबसे बड़ा राज्य बन गया.

कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन में वृद्धि

रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में सबसे ज्यादा मूल्य के होम लोन लिए गए हैं. BT100 (टॉप100 के बाद वाले) शहरों में सबसे ज्यादा कंज्यूमर लोन लिया गया है. त्योहारी सीज़न के दौरान, कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन में बढ़ोतरी 13% से बढ़कर 27% हो गई है. होम लोन के मामले में भी ग्रोथ FY24 की तीसरी तिमाही में लगभग दोगुनी होकर 8.9% हो गई है, जो एक साल पहले की अवधि में 4.9% थी. तिमाही के दौरान उपभोक्‍ताओं को बांटे गए कर्ज में सबसे बड़ी हिस्‍सेदारी होम लोन की रही. त्योहारी तिमाही में 2.5 लाख करोड़ रुपए के होम लोन बांटे गए. इसके बाद 2.3 लाख करोड़ रुपए के पर्सनल लोन थे.

Published - April 24, 2024, 03:17 IST