SBI ने दिया नए साल का तोहफा, 31 जनवरी तक मिलेगा सस्‍ता होम लोन

पहले इसकी आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2023 थी. इसमें एसबीआई आपको 65 बेसिस प्‍वाइंट तक छूट दे रहा है

SBI ने दिया नए साल का तोहफा, 31 जनवरी तक मिलेगा सस्‍ता होम लोन

नए साल के मौके पर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों को खास तोहफा दिया . बैंक की ओर से चलाए जा रहे विशेष गृह ऋण अभियान की समय सीमा को बढ़ा दिया गया है. ऐसे में लोगों के पास सस्‍ता होम लोन लेने का अच्‍छा मौका है. पहले इसकी आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2023 थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 31 जनवरी 2024 कर दिया है. इसमें एसबीआई आपको 65 बेसिस प्‍वाइंट तक छूट दे रहा है. यह छूट सभी होम लोन के लिए मान्य है, जिसमें फ्लेक्सीपे, एनआरआई, गैर-वेतनभोगी, विशेषाधिकार और अपना घर शामिल है. हालांकि केरल सरकार के कर्मचारियों के लिए सीआरई, ट्राइबल प्लस और एचएल के वेरिएंट के लिए यह मान्य नहीं होगा. होम लोन पर ब्याज दर सिबिल स्कोर के आधार पर अलग-अलग हो सकती हैं.

जानिए कितने सिबिल स्‍कोर पर कितनी मिलेगी छूट?

750-800 स्‍कोर

अगर किसी का सिबिल स्‍कोर 750-800 या उससे अधिक हो तो छूट मिलने पर प्रभावी दर 8.60% होगी और इस पर 55 बीपीएस की छूट मिलेगी. बिना रियायत के यह दर 9.15% (EBR+ 0%) है.

700 -749 स्‍कोर

जिन लोगों का सिबिल 700 -749 के बीच हो तो होम लोन उधारकर्ताओं को 65 बीपीएस की रियायत मिलेगी और प्रस्तावित ब्याज दर 8.70% (EBR-0.45%) है, क्योंकि रियायत के बिना प्रभावी दर 9.35% है.

650-699 स्‍कोर

अगर किसी उधारकर्ता का सिबिल 650 से 699 के बीच है तो उधारकर्ताओं को कोई रियायत नहीं मिलेगी और ब्याज दर 9.45% (EBR-0.30%) है.

एनटीसी या कोई सिबिल स्‍कोर न होने पर

नए क्रेडिट कार्ड वाले होम लोन उधारकर्ताओं या बिना सिबिल स्कोर वाले व्यक्ति को 65 बीपीएस की रियायत मिलेगी और प्रस्तावित ब्याज दर 8.70%* (ईबीआर-0.45%) है.

इन बातों का भी रखें ध्‍यान

– अगर किसी का सिबिल स्‍कोर 700 या उससे ज्‍यादा है और वो एचएल टेकओवर, रीसेल और रेडी टू मूव प्रॉपर्टी में इंवेस्‍ट करता है तो प्रस्तावित दरों पर 20 बीपीएस अतिरिक्त रियायत दी जाएगी.

– बिल्डर टाई अप प्रोजेक्‍ट के प्रस्तावित दरों पर 5 बीपीएस अतिरिक्त छूट मिलेगी.

– शौर्य, शौर्य फ्लेक्सी या इससे संबंधित खास प्रोडक्‍ट के लिए तय ब्‍याज दरों पर 10 बीपीएस तक अतिरिक्त रियायत दी जा सकती है.

– महिला उधारकर्ताओं के लिए उपलब्ध ब्याज रियायतें और उत्पाद स्तर पर उपलब्ध रियायतें शामिल हैं. यानी 30 लाख तक के ऋण के लिए 10 बीपीएस तक छूट मिलेगी.

Published - January 3, 2024, 04:46 IST