देश में क्रेडिट कार्ड यूज करने वाले लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. 2023 में क्रेडिट कार्ड से होने वाले खर्च में साल-दर-साल आधार पर 32.6 फीसद का इजाफा हुआ है. यह आंकड़ा 2022 में 28.2 फीसद था. बैंकों के मुताबिक पिछले साल कैशबैक और नो-कॉस्ट EMI के आकर्षक प्रस्तावों के कारण क्रेडिट कार्ड के उपयोग में वृद्धि देखी गई. लेकिन रिजर्व बैंक की सख्ती के बीच अब माहौल बदल गया है. अब क्रेडिट कार्ड की सुविधाओं में तेजी से कटौती की जा रही है. देश की लगभग सभी प्रमुख क्रेडिट कार्ड कंपनियां ने अपनी नियम व शर्तों को अपडेट किया है. अगर आपके पास भी देश के बड़े बैंकों जैसे SBI, HDFC, ICICI या एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड हैं. तो आपको इन बदलावों से खुद को अपडेट कर लेना जरूरी है. इनमें कुछ नियम कार्ड के कैशबैक को लेकर बदले हैं. तो कुछ बैंकों ने लाउंज एक्सेस में बदलाव किया है. आइए एक-एक कर इन सभी बदलावों के बारे में जान लेते हैं.
SBI कार्ड
सबसे पहले SBI कार्ड की बात करें तो SBI क्रेडिट कार्ड पर मिनिमम पे का नियम भी 15 मार्च को बदल गया है. SBI कार्ड द्वारा क्रेडिट कार्ड बिल पर देय मिनिमम पे की गणना करने का तरीका बदल गया है… SBI कार्ड वेबसाइट के अनुसार, देय न्यूनतम राशि कुल जीएसटी, EMI राशि, शुल्क का 100 फीसद और वित्त शुल्क का 5 फीसद तथा खुदरा खर्च और नकद अग्रिम का जोड़ होगी.
ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड
अब ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर नजर डाल लेते हैं. यहां हवाई यात्रा करने वालों के लिए बुरी खबर है. अब लाउंज एक्सेस के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. ICICI बैंक की वेबसाइट के मुताबिक अब 35,000 रुपये से ज्यादा खर्च करने पर ही एक कम्लीमेंट्री लाउंज एक्सेस की सुविधा आपको मिलेगी. ICICI बैंक की ओर से अपने 21 प्रमुख क्रेडिट कार्ड पर एयपोर्ट लाउंज एक्सेस और रिवॉर्ड प्वाइंट्स के नियमों में बदलाव किया है. साथ ही रिवॉर्ड के नियमों को भी बदला गया है. एक अप्रैल, 2024 से एक कैलेंडर तिमाही में 35000 रुपये खर्च करने पर ही लाउंज एक्सेस की सुविधा मिलेगी.
एक्सिस बैंक
अब एक्सिस बैंक की बात कर लेते हैं. एक्सिस बैंक की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि प्रत्येक रेंटल लेनदेन पर एक प्रतिशत का सरचार्ज लिया जाएगा. इसकी सीलिंग लिमिट 1500 रुपये होगी. विदेशों में भारतीय करेंसी में होने वाले ऐसे लेनदेन जहां पर विदेशों में पंजीकृत भारतीय मर्चेंट पार्टनर है. वहां, डायनेमिक करेंसी कनवर्जन मार्कप फीस एक प्रतिशत प्लस टैक्स देनी होगी. बता दें, ये बदलाव 4 मार्च से लागू होने जा रहे हैं. बैंक ने एक्सिस बैंक मैग्नस क्रेडिट कार्ड के बेनेफिट और वार्षिक शुल्क और ज्वाइनिंग फीस में बदलाव किया है. बैंक ने एक्सिस बैंक रिजर्व क्रेडिट कार्ड के नियम और शर्तों को भी संशोधित किया है.
HDFC बैंक
HDFC बैंक की बात करें तो यहां बैंक की ओर से रेगलिया और मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं. HDFC बैंक रेगलिया क्रेडिट कार्ड पर अब कम से कम एक लाख रुपये खर्च करने पर ही लाउंज एक्सेस की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा आपको एक तिमाही में केकवल 2 ही लाउंज एक्सेस मिलेंगे. वहीं आपके पास अगर HDFC बैंक का मिलेनिया क्रेडिट कार्ड है. तो अब आपको एक लाख रुपये तिमाही खर्च करने पर ही लाउंज एक्सेस की सुविधा का लाभ मिलेगा. यहां पर लाउंज एक्सेस को भी एक तिमाही में अधिकतम एक बार के लिए सीमित किया गया है.
तो इस प्रकार अगर आप भी इन बैंकों के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. तो आपको एक बार मंथली स्टेटमेंट पर दी गई शर्तों को ठीक से पढ़ लेना चाहिए. कहीं ऐसा न हो जाए कि इस साल घूमने फिरने की प्लानिंग में क्रेडिट कार्ड कंपनियों की ये बंदिशें आड़े आ जाएं.