PNB MCLR Hike: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से व्हीकल और पर्सनल लोन जैसे उपभोक्ता ऋण लेने वाले ग्राहकों को अब पहले से ज्यादा ईएमआई चुकानी पड़ सकती है. पीएनबी ने मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट (MCLR) में 0.05 फीसदी या 5 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है. एमसीएलआर के आधार पर भी उपभोक्ता ऋणों का मूल्यांकन किया जाता है. बढ़ी हुई एमसीएलआर 1 अगस्त से प्रभावी हो गई है.
स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में पीएनबी ने कहा है कि एक साल की अवधि के लिए एमसीएलआर 1 अगस्त से 8.90 फीसदी होगी जो पहले 8.85 फीसदी थी. पीएनबी के तीन साल की एमसीएलआर 5 आधार अंक बढ़कर अब 9.20 फीसदी हो गई है. इसके अलावा, एक महीना, तीन महीना और छह महीने की अवधि के लिए ब्याज दर 8.35-8.55 फीसदी के रेंज में होगी। एक दिन की अवधि के लिए एमसीएलआर अब 8.25 फीसदी की जगह 8.30 फीसदी होगी.
बुधवार को बैंक ऑफ इंडिया (BoI) ने भी एक साल की अवधि के लिए एमसीएलआर में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी कर इसे 8.95 फीसदी करने की घोषणा की थी। हालांकि, बाकी के टेन्योर के लिए इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं की गई.
जुलाई में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी एमसीएलआर आधारित कर्ज की दरों में 5 से 10 आधार अंकों के बढ़ोतरी की घोषणा की थी. यह 15 जुलाई से प्रभावी हुआ था. एक महीने के एमसीएलआर के बेंचमार्क रेट को 5 आधार अंक बढ़ाकर 8.35 फीसदी कर दिया गया था. वहीं, 3 महीने की अवधि के लिए इसे 10 आधार अंक बढ़ाकर 8.40 फीसदी कर दिया गया था.