Bank Loan on Fixed Deposit: अगर आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़ गई है और आपके पास फिक्स्ड डिपाजिट (FD) है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप आसानी से अपने फिक्स्ड डिपाजिट पर लोन ले सकते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि इस लोन पर आपको पर्सनल लोन की तुलना में कम ब्याज देना पड़ता है. इस लोन में आपको ज्यादा औपचारिकताएं भी नहीं करनी पड़ती है. इतना ही नहीं, इसमें आपको ज्यादा दस्तावेज भी नहीं देना पड़ता है. आइए जानते हैं कैसे आप आसानी से एफडी से लोन ले सकते हैं.
कितना मिलेगा लोन
आप एफडी पर कितना लोन पा सकते हैं ये आपकी एफडी की रकम पर निर्भर करता है. आमतौर पर ज्यादातर बैंक आपकी जमा राशि का 70-95 प्रतिशत तक लोन के रूप में देते हैं. हालांकि कोई भी बैंक एफडी की पूरी राशि के बराबर लोन नहीं देता.
एफडी लोन पर ब्याज दर
एफडी पर मिलने वाला लोन सिक्योर्ड लोन की श्रेणी में आता है. इसिलए यह सस्ता होता है. आपकी एफडी पर जो ब्याज मिल रहा है, बैंक आपसे लोन पर आमतौर पर एक फीसद ज्यादा ब्याज वसूलते हैं. हालांकि इस बारे में बैंकों के अलग-अलग नियम हैं. उदाहरण के लिए अगर आपको एफडी पर सात फीसद ब्याज मिल रहा है तो इसके एवज में लिए गए लोन पर आठ फीसद ब्याज वसूला जा सकता है.
आसान है लोन की प्रक्रिया
इस लोन में आपके क्रेडिट कार्ड हिस्ट्री या सिबिल स्कोर का झंझट नहीं होता है. यह लोन आपको बड़ी जल्दी और आसानी से मिल जाता है. एफडी पर तीन तरीके से लोन दिया जाता है. डिमांड लोन में कोई तय अवधि नहीं होती. यानी आप इसे अपनी मर्जी से समय सीमा से पहले चुका सकते हैं. लेकिन आपको यह ध्यान रखना होगा कि ये लोन आपको मैच्योरिटी से पहले चुकाना होगा. बैंक की ओर से एफडी लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाती है.